बीना. गर्ल्स हायर सेकंडरी इटावा स्कूल के शिक्षक का चयन
मॉडल स्कूल में होने के बाद जब वह स्कूल से छोड़कर जब वह जाने लगे तो
बारहवीं कक्षा सहित अन्य कक्षा की छात्राएं रोने लगीं और उनके न जाने की
जिद पर अड़ गईं। छात्राओं की हालत देख शिक्षक की आंखों में भी आंसू आ गए।
समझाइश देने के बाद छात्राएं मानी और शिक्षक ने भी मॉडल स्कूल के साथ-साथ
एक घंटे गर्ल्स स्कूल में आकर पढ़ाएंगे। प्रभारी प्रचार्य व हिस्ट्री विषय
के शिक्षक केके जैन विषय के साथ-साथ अन्य विषयों का अध्ययन करा देते थे और
शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए। जब छात्राओं को शनिवार की दोपहर जब
छात्राओं को जानकारी मिली की श्री जैन का चयन मॉडल स्कूल में हो गया है और
वह स्कूल छोड़कर जा रहे हैं तो छात्राएं रोने लगी और उन्हें स्कूल से न
जाने देने की जिद पर अड़ गई। यही नहीं एक छात्रा की हालत बिगडऩे पर अस्पताल
में भी भर्ती कराना पड़ा। छात्राओं का कहना था कि श्री जैन के पढ़ाने का
तरीका अलग हैं और वह जो एक बार समझाते हैं उसे याद करने की भी जरुरत नहीं
रहती। इसलिए उन्हें इस स्कूल से नहीं जाने देंगे। शिक्षक के स्थानांतरण
होने पर कई छात्राओं ने दोपहर में खाना तक नहीं खाया। श्री जैन ने बताया कि
उन्होंने हमेशा स्कूल विकास और छात्राओं में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ
संस्कार देने के पूरे प्रयास किए। साथ ही स्टॉफ और छात्राओं को परिवार की
तरह समझा। छात्राओं की जिद के बाद हर दिन वहां एक घंटे पढ़ाने जाएंगे।
पिछले सत्र में मिले 17 छात्राओं को लेपटॉप
श्री
जैन स्कूल के प्रभारी प्राचार्य भी थे। पिछले सत्र में आर्ट संकाय में 16
छात्राओं को शासन से लेपटॉप मिला और एक साइंस की छात्रा को लेपटॉप मिला।
साथ ही तीन वर्षों से लगातार बारहवीं कक्षा का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है।
साथ ही दसवीं का परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट रहा है। इतना अच्छा रिजल्ट
देने वाली संस्था में शिक्षकों की कमी बनी हुई है।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();