प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा सत्र 2017-18 में नियुक्त अतिथि शिक्षकों की अपने पदों पर वापसी हो सकती है। पिछले वर्ष अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के विरोध में पुराने अतिथि शिक्षक स्टे ले कर आए थे जो इस वर्ष भी यथावत है।
इसी को ध्यान में रखकर 8 अगस्त 2018 को लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय आयुक्त और जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखित निर्देश दिए हैं कि वह ऐसे पदों को रिक्त नहीं दर्शाएं, जिन पर पिछले वर्ष अतिथि शिक्षक नियुक्त थे। निर्देश के पालन की जवाबदारी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को दी गई है। ऐसा नहीं करने पर इसे शासन के निर्देश की अवमानना माना जाएगा। हालांकि राजगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी जयश्री पिल्लई का कहना है कि इस आदेश को खारिज करने वाला दूसरा आदेश बाद में आ गया है, लेकिन उस दूसरे आदेश के बारे में कोई प्रमाणित दस्तावेज उन्होंने नहीं दिया।
ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के विरोध में पिछले वर्ष पुराने अतिथि शिक्षकों ने लिया था न्यायालय से स्टे
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के सदस्यों ने भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय से पुराने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश लिया।
आन लाइन भर्ती निरस्त नहीं होंगी
फिलहाल शासकीय स्कूलों में अधिकांश रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती हो चुकी है। अगर लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश को माना जाता है तो वे सभी नई ऑनलाइन भर्तियां निरस्त होंगी, जिन पर पिछले वर्ष अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे थे। उन पदों पर पुराने अतिथि शिक्षक वापस लौटेंगे।
जिले में अतिथि शिक्षकों की संख्या
03 हजार राजगढ़ जिले में लगभग, इनमें से नरसिंहगढ़ ब्लॉक में 1200 अतिथि शिक्षक हैं।
पुराने अतिथि शिक्षकों को वापस रखना होगा
लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश के मुताबिक अब सभी स्कूलों में पुराने अतिथि शिक्षकों की वापसी होगी। अतिथि अपनी पुरानी संस्थाओं में ज्वॉइनिंग के लिए जाएं। अगर संबंधित प्राचार्य उन्हें जॉइन करवाने से इनकार करते हैं तो इसकी सूचना डीईओ और अतिथि शिक्षक संगठन को दें। जगदीश शास्त्री,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, मप्र अतिथि शिक्षक संघ।
स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा
जिस आदेश की बात की जा रही है उसके बाद एक और आदेश आ गया है, जिस में ऑनलाइन प्रक्रिया को ही रखने के निर्देश हैं। कोई परिवर्तन नहीं होगा। जयश्री पिल्लई,जिला शिक्षा अधिकारी, राजगढ़।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();