यह बात स्कूली शिक्षा मंत्री विजय शाह ने यहां शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। एक निजी कार्यक्रम के सिलसिले में आए श्री शाह ने कहा कि नए शिक्षकों की नियुक्ति चुनाव बाद ही हो पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अतिथि शिक्षकों के लिए पदों के आरक्षण की वजह से एससी, एसटी और आेबीसी के लिए आरक्षित पदों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अतिथि शिक्षकों को सामान्य श्रेणी के लिए बचे पदों में ही आरक्षण मिलेगा।
शिक्षा मंत्री के गुजरने के 5 मिनट बाद पेड़ की मोटी डाल गिरी : सर्किट हाउस में मंत्री शाह के साथ एक हादसा होते-होते रह गया। उनका काफिला गुजरने के पांच मिनट बाद ही एक पुराने पेड़ की मोटी डाल गिर पड़ी। राहत की बात यह थी कि उस समय परिसर लगभग खाली हो गया था। अगर काफिला गुजरने के दौरान यह होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
अध्यापकों के संविलियन में जो भी कमी है, उसे दूर करेंगे : संविलियन प्रक्रिया को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विसंगतियों को चर्चा के बाद दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविलियन संबंधी आदेश 14 अगस्त तक जारी हो जाएंगे।
... और शिक्षा मंत्री ने बुक की जगह बुके ले लिया
सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा था कि वे बुके (गुलदस्ता) नहीं बुक लेते हैं। इस वजह से उनके पास इतनी किताबें हो गई हैं कि वे अपने गांव में उनसे एक पुस्तकालय खोलने की सोच रहे हैं। बाद में जब वे लोगों से मिले तो किसी ने भी उन्हें बुक नहीं दी। उन्हें बुके और मालाएं ही दी जा रही थीं। यहां तक कि शिक्षा विभाग से डीपीसी आशीष टांटिया और डीईओ संजय श्रीवास्तव भी बुके लेकर ही आए थे पर जब उनके फोटोग्राफ लिए जाने लगे तो उन्होंने बुके वहीं छोड़ दिए।
यह खास बातें कही मंत्री ने
सरकारी स्कूलों में शिक्षक भी यूनिफार्म में रहेंगे। शिक्षिकाओं को मेहरून और शिक्षकों को नीली जैकेट पहनना जरूरी होगा
मिडिल स्कूलों में भी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। बिल सरकार भरेगी
पदोन्नति में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब डीईओ, डीपीसी, बीईओ और प्राचार्य के पदों को भरा जाएगा।
अनुकंपा नियुक्ति में बीएड/डीएड की अनिवार्यता को लेकर जब तक नियम नहीं बदले जाएंगे तब तक यही स्थिति रहेगी