इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होना हैं। इसके पहले संविदा शिक्षकों की भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया 18 मई के बाद स्पष्ट होगी। यह खुलासा स्कूली शिक्षा मंत्री व प्रभारी मंत्री दीपक जोशी ने किया। उन्होंने जिले के दो दिनी दौरे पर गुरुवार को सैलाना विधानसभा जाते समय भास्कर से चर्चा की।
जोशी ने बताया चुनाव के पहले संविदा शिक्षकों की भर्ती की कवायद चल रही है। मैंने परसों ही कैबिनेट में कहा है कि ‘जल्दी करो, भर्ती नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। चुनाव के पहले संविदा शिक्षकों की भर्ती करना ही है।’
जोशी ने बताया भर्ती में अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें 200, 400 दिन पढ़ाने वाले अतिथियों को अतिरिक्त नंबर देकर लाभान्वित किया जाएगा। 18 मई तक पूरी तरह नियम स्पष्ट कर दिए जाएंगे।
सरकार के निर्देश के तहत जोशी 17 मई को जावरा, 21 मई को रतलाम ग्रामीण और 24 मई को आलोट विधानसभा में रहेंगे। विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी करेंगे।
दीपक जोशी।
आज रतलाम में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे
प्रभारी मंत्री जोशी शुक्रवार सुबह 9 बजे सैलाना से रतलाम आएंगे। यहां सर्किट हाउस पर 9.30 बजे भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। सुबह 11 बजे रंगोली सभागृह पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बच्चों को इंडक्शन किट एवं हैंडबुक देंगे। दोपहर 12 बजे गुलाब चक्कर में लोक कल्याण शिविर व उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन बांटेंगे। लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र भी देंगे। दोपहर 1 बजे कलेक्टोरेट में 50 लाख से अधिक के विकास कार्यों की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे । दोपहर 3.30 बजे पीएम आवास योजना में गिरिराज परिसर में अधिकार-पत्र बांटेंगे। शाम 5 बजे सर्किट हाउस पर लोगों से मिलेंगे। 6 बजे देवास जाएंगे।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();