► Today's Breaking

LightBlog

Thursday 10 May 2018

पात्र प्रयोगशाला सहायकों को नौकरी नहीं मिली

संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रयोगशाला सहायक के पदों के लिए पात्र हजारों बेराजगारों की स्कूल शिक्षा विभाग काउंिसलिंग नहीं करा रहा है। इस कारण छह साल से यह लोग काउंिसलिंग के इंतजार में परेशान हो रहे हैं। हाल यह है कि स्कूल शिक्षा विभाग प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से वर्ष 2018 की संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा का विज्ञापन जारी करने वाला है।


संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 में स्कूलों में रिक्त पड़े पदों के लिए 2518 पद निकाले गए थे। इन पदों पर साइंस विषय से इंटर करने वाले आवेदकों को अवसर दिया गया था। परीक्षा में पात्र आवेदकों से स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों ने थर्ड काउंिसलिंग में शामिल किए जाने का भरोसा दिलाया था लेकिन आज तक यह काउंिसलिंग नहीं कराई गई। इस कारण छह साल से ये पात्र आवेदक नौकरी के इंतजार में हैं। अब सरकार चुनाव से पहले संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा का विज्ञापन जारी करने वाली है लेकिन वर्ष 2011 की संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा में पात्र प्रयोगशाला सहायकों की काउंिसलिंग नहीं करा रही है। इस कारण अब 10 हजार पात्र आवेदक चुनाव से पहले आंदोलन की तैयारी में हैं। डीबी स्टार ने इस मामले में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी से बात की तो उनका कहना था कि तकनीकी कारणों से प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई है। उधर पात्र आवेदकों का कहना है कि संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 से पहले हमारी भर्ती की जाए।

सात सालों से स्कूलों में रिक्त पड़े हैं पद

यह तो अन्याय है

 वर्ष 2011 की संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा में 2518 पद प्रयोगशाला सहायकों के रखे थे। संविदा शिक्षकों के लिए पहली व दूसरी काउंिसलिंग रखी गई थी। तीसरी काउसंलिंग में प्रयोगशाला सहायक के पदों के लिए पात्र आवेदकों को अवसर मिलना था लेकिन आज तक नहीं बुलाया। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द पात्र आवेदकों की नियुक्ति की जाए। राकेश बसंत, आवेदक

पात्र आवेदकों को अवसर दिया जाएग

 प्रयोगशाला सहायक के पदों पर की जाने वाली भर्ती में प्रदेश के पात्र आवेदकों को भर्ती होने का अवसर दिया जाएगा। हम जल्द से जल्द इस मामले का निराकरण करेंगे। किसी आवेदक को परेशानी नहीं होगी। दीपक जोशी, राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा मप्र शासन
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Popular Posts

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved