Advertisement

पिछले साल रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को रखकर की गई थी भरपाई

सागर सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2018-19 की शुरुआत हो गई है। खास बात यह है कि स्कूल ही खुले हैं पढ़ाई शुरू नहीं हो पा रही है। इसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि जिले के 31 प्राइमरी और 38 मिडिल स्कूल सहित कुल 71 स्कूल शिक्षक विहीन हैं। 182 प्राइमरी और 178 मिडिल स्कूल और 14 हाई स्कूल सहित 374 स्कूल भी ऐसे हैं, जिनमें महज एक-एक शिक्षक ही हैं। जहां एक शिक्षक हैं भी, उन्हें प्राइमरी में पहली से लेकर पांचवीं, मिडिल में छठवीं से लेकर आठवीं तक की कक्षा लेना है।


जिले भर में वर्ग- 1 से वर्ग-3 तक यानी प्राइमरी से हायर सेकंडरी तक 3158 शिक्षकों के पद खाली हैं। पिछले साल इतने ही अतिथि शिक्षक रखे गए थे। आंदोलन करने पर 28 फरवरी को इन सभी की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।

71 स्कूल शिक्षक विहीन, 374 एक-एक शिक्षक के जिम्मे, जिले में 3158 शिक्षकों की कमी, सत्र शुरु पढ़ाई नहीं

सिर्फ बदलाव पर जोर,

छात्र हितों पर ध्यान नहीं

स्कूल शिक्षा विभाग की ऐसी स्थिति सिर्फ सागर ही नहीं समूचे बुंदेलखंड और प्रदेश भर में है। भोपाल में बैठे आला अधिकारियों ने 2 अप्रैल से नया सत्र शुरु करने का प्लान तो बना लिया। इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि जहां शिक्षक ही नहीं होंगे या सिर्फ एक ही शिक्षक होगा, वहां विद्यार्थियों को पढ़ाएगा कौन?

पिछले साल इतने अतिथि शिक्षक लगे थे

502 अतिथि शिक्षक वर्ग-1 में पढ़ा रहे थे।

2020 अतिथि वर्ग-2 में रिक्त पदों के विरुद्ध लगे थे।

636 अतिथि शिक्षक वर्ग-3 यानी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे थे।

स्कूलों की ऐसी है स्थिति

31 प्राइमरी स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं। 182 में मात्र एक शिक्षक है। जिले में कुल 2087 प्राइमरी स्कूल हैं।

38 मिडिल स्कूल शिक्षक विहीन हैं। 172 सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रही हैं। जिले में 938 मिडिल स्कूल हैं।

14 हाई स्कूल शिक्षक एक शिक्षक के जिम्मे हैं। कुल 283 हाई और हायर सेकंडरी में से 50 फीसदी में एक से लेकर दो विषयों में शिक्षकों के पद खाली हैं।

502 अतिथि शिक्षक वर्ग-1 में पढ़ा रहे थे।

2020 अतिथि वर्ग-2 में रिक्त पदों के विरुद्ध लगे थे।

636 अतिथि शिक्षक वर्ग-3 यानी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे थे।

स्कूलों की ऐसी है स्थिति

31 प्राइमरी स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं। 182 में मात्र एक शिक्षक है। जिले में कुल 2087 प्राइमरी स्कूल हैं।

38 मिडिल स्कूल शिक्षक विहीन हैं। 172 सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रही हैं। जिले में 938 मिडिल स्कूल हैं।

14 हाई स्कूल शिक्षक एक शिक्षक के जिम्मे हैं। कुल 283 हाई और हायर सेकंडरी में से 50 फीसदी में एक से लेकर दो विषयों में शिक्षकों के पद खाली हैं।

आज से अतिथि शिक्षक लगाएंगे

Ãजहां नए हाई स्कूल खुले हैं, वहां पदस्थापना होना है। वहां मिडिल स्कूलों के शिक्षकों से पढ़वा रहे हैं। जहां शिक्षकों की कमी है, वहां नजदीकी स्कूलों के शिक्षकों को भी भेज रहे हैं। फिलहाल निर्देश आए हैं कि पिछले सत्र में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को 28 अप्रैल तक के लिए दोबारा रख लिया जाए। शनिवार से ही सभी अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में भेजेंगे। - संतोष शर्मा, डीईओ सागर

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook