Advertisement

खाली पड़े जन शिक्षकों के पद पर नहीं हो रही नियुक्ति

भास्कर संवाददाता |गंजबासौदा िदिशा जिले में लगभग एक वर्ष से जन शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं। इन पदों पर अभी तक प्रतिनियुक्ति नहीं की गई हैं। इससे शासकीय कार्यों के संपादन में दिक्कतें आ रही हैं। रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने 1 वर्ष पूर्व आवेदन प्राप्त कर लिए थे। इसके बावजूद अभी तक भर्ती नहीं हो पाई है। इससे आवेदकों में भी असंतोष देखा जा रहा है।


विभाग की इस उदासीनता से नाराज होकर 2 दिन पूर्व संयुक्त अधिकारी- कर्मचारी मोर्चा ने भी करीब आधा दर्जन विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्षों के साथ कलेक्टर के नाम एडीएम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले डेढ़ वर्ष से रिक्त पड़े जन शिक्षकों के पदों पर नियमों को ताक में रखकर प्रभारी जन शिक्षक बनाए गए हैं। जन शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए शासन के आदेश है कि जो एक बार बीएसी अथवा जन शिक्षक के पद पर रह चुका हो वह दोबारा इन पदों पर नियुक्त नहीं किया जा सकता।

इन पदों पर सहायक शिक्षक एवं सहायक अध्यापक बिल्कुल भी पात्र नहीं है। फिर भी राज्य शिक्षा केंद्र के नियमों को ताक में रखकर नियुक्तियां कर दी गई। सेवा निवृत शिक्षक अशोक महल वाला ने बताया शिक्षा विभाग की मनमानी व्यवस्थाओं से मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने वाले शिक्षकों में रोष हैं।

शिक्षकों सहित स्व सहायता समूहों एवं शाला प्रबंधन समिति ने नियमानुसार जन शिक्षकों एवं बीएसी के पदों पर भर्ती करने की मांग की है। आवेदक हरिओम शरण ने बताया कि हमने करीब 1 वर्ष पहले जन शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन दिया था। अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है। शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से अविलंब रिक्त पड़े शिक्षकों एवं बीएसी के पदों पर नियमानुसार भर्ती करने की मांग की है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook