Recent

Recent News

प्रोफेसर, एसोसिएट और असिस्टेंट की सूची जारी, 8 शिक्षकों का चयन, 1 का रिजल्ट रोका

सागर | बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शनिवार को प्रोफेसर, एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई। सूची में 35 पदों के विरुद्ध कुल 8 शिक्षकों का चयन किया गया है, जिसमें 2 प्रोफेसर, 2 एसोसिएट और 3 असिस्टेंट प्रोफेसर के नाम शामिल हैं।
जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर फिजियोलॉजी के डॉ. पिंकेश गहलोत को वेटिंग में रखा गया है। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले डॉ. देवेंद्र अहिरवार का रिजल्ट रोका गया है। गौरतलब है कि इन पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिसके बाद शनिवार को चयन सूची जारी की गई है।

इनका हुआ चयन : प्रोफेसर के पद पर बायोकेमेस्ट्री विभाग में डॉ. रविंदर कौर अरोरा और आब्स गायनी में डॉ. शिखा पांडेय का चयन हुआ है, जबकि एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पीएसएम में डॉ. श्रद्धा मिश्रा व निश्चेतना में डॉ. अमित जैन चयनित हुए हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर फिजियोलॉजी से डॉ. अंजु झा, एनाटॉमी से डॉ. विशाल भदकारिया व पीएसएम से डॉ. राकेश माहौर का चयन किया गया है।

कॉलेज स्तरीय चयन सूची जारी होने के बाद बीएमसी में अब भी प्रोफेसर के 8 , एसोसिएट के 7 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 रिक्त हैं। जिनके लिए अब बीएमसी प्रबंधन राज्यस्तरीय विज्ञापन जारी कर चयन प्रक्रिया आयोजित करेगा। डॉ. देवेंद्र अहिरवार का रिजल्ट रोकने के पीछे इनके विरुद्ध चल रही नॉन प्रैक्टिस अलाउंस मामले की जांच बताया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में डॉ. देवेंद्र अहिरवार द्वारा बीएमसी से नॉन प्रैक्टिस अलाउंस लेने के बाद भी प्राइवेट प्रैक्टिस करने की शिकायत हुई थी। इस मामले की जांच पिछले कई माह से चल रही है।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();