Recent

Recent News

नई भर्तियों से सरकार के खजाने पर पड़ेगा 1350 करोड़ का बोझ, जल्द होगी 89 हजार पदों पर भर्ती

भोपाल।चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े पैमाने पर भर्तियों की घोषणा तो कर दी, लेकिन इससे सरकार के खजाने पर भारी भरकम बोझ आएगा। यदि 89 हजार पदों पर भर्ती होती है तो इन अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतनभत्तों से सरकार पर लगभग 1350 करोड़ रुपए का सालाना बोझ आएगा।
सरकार ने भर्ती प्रक्रिया इसी पूरी करने की घोषणा भी की है, लेकिन इसकी संभावना कम ही दिखाई देती है।
-बता दें कि सरकार की आर्थिक स्थिति पहले ही बहुत अच्छी नहीं है। हर साल राज्य सरकार कई प्रोजेक्ट को कराने के लिए हजारों करोड़ का कर्ज लेना पड़ता है। सूत्रों की मानें तो इस साल जुलाई-अगस्त तक कई पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं तो शुरू हो जाएंगी, लेकिन प्रक्रिया पूरी होने में करीब एक साल का समय लग सकता है।
-यहां बता दें कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) परीक्षा करवाने के लिए करीब तीन महीने का समय लेता है और अभी किसी विभाग ने बोर्ड को परीक्षा के लिए प्रस्ताव नहीं भेजा है।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
-राज्य सरकार ने अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल करने के बाद युवाओं का गुस्सा शांत करने के लिए 89 हजार भर्तियों का एलान किया था। इसमें पटवारी, नायब तहसीलदार, शिक्षक, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, एएनएम, होमगार्ड, पुलिस कांस्टेबल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्दी ही शुरू किए जा सकती है।
आज हो सकती हैं कुछ नई घोषणाएं
-मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कुछ नई घोषणाएं हो सकती हैं। पिछली बैठक में सीएम ने किसानों का ब्याज ऋण माफ करने की घोषणा की थी। साथ ही विधवाओं को कल्याणी का दर्जा दिया गया था।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();