संकुल प्राचार्य की तानाशाही के चलते अतिथि शिक्षक मानदेय को मोहताज हैं। परेशान अतिथि शिक्षक अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कहीं से उन्हें न्याय मिलता दिखाई नहीं देता। भगवां संकुल में करीब 88 प्राइमरी , मिडिल और हाईस्कूल संचालित है।
जिसमें 180 अतिथि शिक्षक अगस्त 2015 से लगातार कार्यकर रहे है इन शिक्षकों को प्राचार्य की मनमानी और तानाशाही के चलते आज तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। शिक्षकों के अनुसार किसी भी अतिथि शिक्षक को 3 माह से अधिक का मानदेय नहीं दिया गया है। शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य को सुविधा शुल्क नहीं देने का खामियाजा वे अब तक भुगत रहे हैं। अतिथि शिक्षक बसंतलाल प्रजापति ने बताया कि भगवॉ संकुल में 10 सितम्बर 2015 को उन्होने ज्वाइन किया था, तब से लेकर फरबरी 2016 तक करीब 156 के ओ डी कर्मचारी पंजियों में लगा चुके हैं, जबकि 29 फरबरी तक 210 दिन कुल होते है जिसमें रविवार और अन्य अवकाश भी है। मजेदार बात तो यह है कि फरबरी माह 29 का था लेकिन इस माह में 42 ओ डी कर्मचारी पंजी में दर्ज है जिसे वरिष्ठ अधिकारी प्राचार्य के प्रभाव में आकर अनदेखा कर रहे है।
मुझे जैसे ही टाइम मिलता है तो बिल बनाकर जल्द ही भुगतान करवाता हूं। किसी भी अतिथि शिक्षक से उनकी कोई बुराई या नाराजगी नहीं है। -बसंत लाल प्रजापति, संकुल प्राचार्य भगवां
कई बार ऐसी शिकायतें आई है और मैंने प्राचार्य को भी निर्देशित किया है, जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। -जय सिंह बरकड़े, जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
जिसमें 180 अतिथि शिक्षक अगस्त 2015 से लगातार कार्यकर रहे है इन शिक्षकों को प्राचार्य की मनमानी और तानाशाही के चलते आज तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। शिक्षकों के अनुसार किसी भी अतिथि शिक्षक को 3 माह से अधिक का मानदेय नहीं दिया गया है। शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य को सुविधा शुल्क नहीं देने का खामियाजा वे अब तक भुगत रहे हैं। अतिथि शिक्षक बसंतलाल प्रजापति ने बताया कि भगवॉ संकुल में 10 सितम्बर 2015 को उन्होने ज्वाइन किया था, तब से लेकर फरबरी 2016 तक करीब 156 के ओ डी कर्मचारी पंजियों में लगा चुके हैं, जबकि 29 फरबरी तक 210 दिन कुल होते है जिसमें रविवार और अन्य अवकाश भी है। मजेदार बात तो यह है कि फरबरी माह 29 का था लेकिन इस माह में 42 ओ डी कर्मचारी पंजी में दर्ज है जिसे वरिष्ठ अधिकारी प्राचार्य के प्रभाव में आकर अनदेखा कर रहे है।
मुझे जैसे ही टाइम मिलता है तो बिल बनाकर जल्द ही भुगतान करवाता हूं। किसी भी अतिथि शिक्षक से उनकी कोई बुराई या नाराजगी नहीं है। -बसंत लाल प्रजापति, संकुल प्राचार्य भगवां
कई बार ऐसी शिकायतें आई है और मैंने प्राचार्य को भी निर्देशित किया है, जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। -जय सिंह बरकड़े, जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC