Advertisement

आखिरकार बिना विवाद के हुई काउंसिलिंग 83 शिक्षक व अध्यापकों ने नए स्थान चुने

जिला शिक्षा विभाग में आखिरकार प्रतिनियुक्ति से लौटे शिक्षक व अध्यापकों की काउंसिलिंग शनिवार को बगैर किसी विवाद के पूरी हो गई। विवादों के कारण तीन बार यह काउंसिलिंग पहले स्थगित हो चुकी थी। काउंसिलिंग में शामिल शिक्षकों व अध्यापकों में से 83 ने पदांकन के लिए नए स्थानों का चयन किया।
जिले में जनशिक्षक, बीआरसी सहित अन्य पदों पर 95 शिक्षक आैर अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति जनवरी 2016 में समाप्त हो चुकी है। जनवरी से ही शिक्षक आैर अध्यापक डीईओ कार्यालय में अटैच चल रहे हैं। सभी रिक्त पदों की सूची जारी कर काउंसिलिंग कराने की मांग को लेकर 9 फरवरी, 4 मार्च आैर 16 अप्रैल को अधिकारियों को काउंसिलिंग स्थगित करनी पड़ी थी। विवाद के कारण शनिवार को होने वाली काउंसिलिंग पर भी संशय की स्थिति थी। इधर नए स्थानों पर पदांकन नहीं होने के कारण इन शिक्षक आैर अध्यापकों को वेतन मिलने में भी परेशानी आ रही है। प्रभारी डीईओ अभय तोमर ने पहल करते हुए शनिवार को काउंसिलिंग आयोजित की। सुबह 11 बजे से डीईओ कार्यालय में प्रक्रिया शुरू हुई। विभागीय समिति के रूप में प्रभारी डीईओ तोमर के अलावा आरएस सोमवंशी, देवेंद्र आर्य, प्रदीप सिंह एवं संजय त्रिवेदी ने जीरो आैर सिंगल टीचर स्कूलों की सूची के आधार पर स्थान का चयन कर सहमति ली। शाम 4.30 बजे तक चली प्रक्रिया में कुल 95 शिक्षक व अध्यापकों में से 94 उपस्थित हुए आैर इनमें से 83 ने स्थान का चयन कर अपनी सहमति दी। नजदीक के स्थान नहीं मिलने पर 5 ने असहमति दी। पदोन्नति के कारण दो शिक्षकों ने स्थान नहीं चुना। इनके अलावा एक ही नगरीय निकाय में सीधा पदांकन नहीं होने के कारण 4 शिक्षक व अध्यापक स्थान नहीं चुन सके। प्रभारी डीईओ तोमर के अनुसार प्रक्रिया के दौरान कोई विवाद या शिकायत नहीं हुई है। जल्द ही पदांकन आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।

डीईओ कार्यालय परिसर में अपनी बारी का इंतजार करते शिक्षक आैर अध्यापक। दूसरे चित्र में काउंसिलिंग में शामिल शिक्षकों से स्थान चयन की प्रक्रिया कराते अधिकारी। 

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook