जबलपुर। सांसद के आदर्श (गोद लिए) गांव 'कोहला' की तस्वीर बदलने सरकारी
मशीनरी पिछले डेढ़ साल से जुटी है। कई बार जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने गांव
में चौपाल भी लगाई। शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के अलावा गांव को 'आदर्श
ग्राम' बनाने के दावे-वादे भी खूब किए गए, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में
किए गए दावे हवा-हवाई निकले।
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कोहला हाईस्कूल का रिजल्ट जिले में '0' फीसदी रहा। स्कूल में पढ़ने वाले सभी 57 बच्चे 10वीं की परीक्षा में फेल रहे। अन्य 14 स्कूलों का रिजल्ट भी 30 फीसदी में ही सिमट कर रह गया। इस साल सभी स्कूलों का रिजल्ट 20 फीसदी तक बढ़ाने जिला स्तर पर चलाया गया मिशन 20 प्लस, स्कूलों में कराई गए एक्स्ट्रा पढ़ाई और मॉडल पेपर तैयार बच्चों की तैयारी कराने की पूरी कवायद धरी की धरी रह गई।
ये स्कूल रहे परीक्षा में फिसड्डी
स्कूल - रिजल्ट प्रतिशत में
कोहला - 0
बिजौरी हा.से -10
कटियाघाट -14
गंगई -14
चरगवां हा.से -15
बालक पाटन हा.से-19
कन्या गोकलपुर -22
हरदुलीकला हा.से -23
कन्या बेलखेड़ा हा.से - 24
पड़वार -25
मुड़िया मड़ौद - 26
बिलपुरा हा.से -27
मनकेड़ी - 27
बजरंग नगर -30
-----------------
कोहला के विकास पर भी सवाल?
- कोहला हाई स्कूल में 57 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी। जिसमें एक भी पास नहीं हो पाए। सभी बच्चे परीक्षा में फेल रहे। जिले के 163 हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में सिर्फ कोहला का रिजल्ट ही जीरो फीसदी आया है। चौंकाने वाला पहलू ये है कि इसी गांव को सांसद राकेश सिंह ने गोद ले रखा है।
- अक्टूबर 2014 में गांव को गोद लेने की घोषणा के बाद खुद सांसद, कलेक्टर ने गांव का दौरा किया। चौपाल लगा कर गांव वालों की समस्या भी सुनी। ग्रामीणों ने पढ़ाई का स्तर सुधारने की दुहाई भी दी, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। स्कूल में 2 नियमित शिक्षक ही पदस्थ बताए जा रहे हैं।
------------
शिक्षकों की कमी की दे रहे दलील
जिन स्कूलों का रिजल्ट 0 से 30 फीसदी आया है उनमे शिक्षकों की कमी का हवाला दिया जा रहा है। जिम्मेदारों का कहना है कि इन स्कूलों में अंग्रेजी और गणित के नियमित शिक्षक नहीं हैं। दूर-दराज की स्कूलों में अतिथि शिक्षक भी जाने से बचते हैं।
------------
बोर्ड परीक्षाओं में 0 से 30 फीसदी रिजल्ट लाने वाले स्कूलों से जानकारी बुलवाई जा कर समीक्षा की जाएगी। जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करने के प्रयास करेंगे।
-सतीश अग्रवाल, डीईओ
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कोहला हाईस्कूल का रिजल्ट जिले में '0' फीसदी रहा। स्कूल में पढ़ने वाले सभी 57 बच्चे 10वीं की परीक्षा में फेल रहे। अन्य 14 स्कूलों का रिजल्ट भी 30 फीसदी में ही सिमट कर रह गया। इस साल सभी स्कूलों का रिजल्ट 20 फीसदी तक बढ़ाने जिला स्तर पर चलाया गया मिशन 20 प्लस, स्कूलों में कराई गए एक्स्ट्रा पढ़ाई और मॉडल पेपर तैयार बच्चों की तैयारी कराने की पूरी कवायद धरी की धरी रह गई।
ये स्कूल रहे परीक्षा में फिसड्डी
स्कूल - रिजल्ट प्रतिशत में
कोहला - 0
बिजौरी हा.से -10
कटियाघाट -14
गंगई -14
चरगवां हा.से -15
बालक पाटन हा.से-19
कन्या गोकलपुर -22
हरदुलीकला हा.से -23
कन्या बेलखेड़ा हा.से - 24
पड़वार -25
मुड़िया मड़ौद - 26
बिलपुरा हा.से -27
मनकेड़ी - 27
बजरंग नगर -30
-----------------
कोहला के विकास पर भी सवाल?
- कोहला हाई स्कूल में 57 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी। जिसमें एक भी पास नहीं हो पाए। सभी बच्चे परीक्षा में फेल रहे। जिले के 163 हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में सिर्फ कोहला का रिजल्ट ही जीरो फीसदी आया है। चौंकाने वाला पहलू ये है कि इसी गांव को सांसद राकेश सिंह ने गोद ले रखा है।
- अक्टूबर 2014 में गांव को गोद लेने की घोषणा के बाद खुद सांसद, कलेक्टर ने गांव का दौरा किया। चौपाल लगा कर गांव वालों की समस्या भी सुनी। ग्रामीणों ने पढ़ाई का स्तर सुधारने की दुहाई भी दी, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। स्कूल में 2 नियमित शिक्षक ही पदस्थ बताए जा रहे हैं।
------------
शिक्षकों की कमी की दे रहे दलील
जिन स्कूलों का रिजल्ट 0 से 30 फीसदी आया है उनमे शिक्षकों की कमी का हवाला दिया जा रहा है। जिम्मेदारों का कहना है कि इन स्कूलों में अंग्रेजी और गणित के नियमित शिक्षक नहीं हैं। दूर-दराज की स्कूलों में अतिथि शिक्षक भी जाने से बचते हैं।
------------
बोर्ड परीक्षाओं में 0 से 30 फीसदी रिजल्ट लाने वाले स्कूलों से जानकारी बुलवाई जा कर समीक्षा की जाएगी। जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करने के प्रयास करेंगे।
-सतीश अग्रवाल, डीईओ
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC