भोपाल (स्टेट ब्यूरो)। छह साल से चल रही शिक्षकों की
भर्ती की तैयारी को राज्य सरकार चुनावी साल में अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश
में लगी है। इसी माह शिक्षक सेवा-भर्ती नियम जारी होने के बाद सरकार
सितंबर में 'शिक्षक चयन परीक्षा" करा सकती है। स्कूल शिक्षा विभाग ने
प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जो अगले हफ्ते प्रोफेशनल
एग्जामिनेशन
बोर्ड (पीईबी) को भेजा जा सकता है। इसके बाद पीईबी परीक्षा कार्यक्रम जारी
करेगा। सरकार अभी 31,658 पदों पर परीक्षा करा सकती है। करीब 30 साल बाद
सीधे शिक्षकों के नियमित पदों पर भर्ती की जा रही है।
सरकार
की कोशिश है कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले परीक्षा
की प्रक्रिया शुरू हो जाए, ताकि चुनाव प्रचार में इसको भुनाया जा सके।
इसलिए विभाग के अफसरों पर जल्द भर्ती करने का दवाब है। हालांकि अभी यह तय
नहीं है कि शिक्षकों के कितने पद भरे जाएंगे, क्योंकि वर्तमान में 70 हजार
पद खाली हैं और वित्त विभाग ने 31 हजार 658 पदों की स्वीकृति दी है। इसलिए
सितंबर में इतने ही पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है। यदि इस
बीच वित्त विभाग ने शेष पद स्वीकृत कर दिए तो भर्ती में वे भी शामिल हो
जाएंगे।
ज्ञात हो कि 'नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार
अधिनियम 2009 (आरटीई) " के तहत स्कूलों में 35:1 (35 अनुपात एक) शिक्षक
होने चाहिए। इस हिसाब से 70 हजार शिक्षकों की जरूरत है।
पीईबी को तैयार रहने के निर्देश
सूत्र
बताते हैं कि सरकार ने पीईबी को शिक्षक चयन परीक्षा के लिए तैयारी रखने के
निर्देश दिए हैं, ताकि चयन परीक्षा की प्रक्रिया शुरू करने में देरी न हो।
आमतौर पर पीईबी को एक परीक्षा की तैयारी में डेढ़ से दो माह का समय लगता
है। इस परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होने की संभावना है,
इसलिए समय ज्यादा लगता, लेकिन सरकार के विशेष निर्देश पर पीईबी जल्द
परीक्षा कराने को तैयार हो गया है।
छह साल में भर्ती नहीं
राज्य सरकार छह साल से शिक्षक चयन परीक्षा कराने की तैयारी में जुटी है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वर्ष
2013
में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की
थी। भर्ती नियम बनाने और उनमें लगातार संशोधन करने में पांच साल निकाल
दिए।
नए संवर्ग में होगी भर्ती
वर्ष 1994 से सरकार शिक्षकों की भर्ती गुरुजी, शिक्षाकर्मी और संविदा शिक्षक के रूप में करती आई है। इस बार
नियमित संवर्ग गठित किया है। इसमें प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर
भर्ती होगी।
हमारी तैयारी पूरी है, जल्द प्रस्ताव भेजेंगे
हमारी
कोशिश है कि सितंबर में शिक्षकों भर्ती के लिए चयन परीक्षा हो जाए। इसकी
तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही परीक्षा के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा -
दीप्ति गौड़ मुखर्जी, प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग