Advertisement

अतिथि ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया से कई स्कूलों में आज भी नहीं हो सकी शिक्षकों की भर्ती

अतिथि शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल में सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के सदस्यों ने प्रदेश भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में जनजागरण करने का निर्णय लिया।


अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुशवाह और संरक्षक हीरालाल जैन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई बैठक में अतिथियों ने अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाते हुए भर्ती प्रक्रिया फेल बताया। इस भर्ती प्रक्रिया की वजह से क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में असमंजस फैला हुआ है। हालात यह हैं कि अनेक स्कूल अभी भी शिक्षक विहीन बने हुए हैं। इसके बाद भी इन स्कूलों में अतिथि शिक्षक नहीं रखे जा रहे हैं। स्कूल प्रभारी मनमानी कर रहे हैं। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार का खुल कर विरोध करने का निर्णय भी अतिथियों ने लिया। बैठक में हटेसिंह राजपूत, कैलाश केवट, सुनील प्रजापति, सुनील शर्मा और धनसिंह सेन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook