छिंदवाड़ा. लोक शिक्षण संचालनालय के
निर्देशों के बाद भी अब तक जिले के उत्कृष्ट तथा मॉडल स्कूलों में
काउंसलिंग के बाद चयनित शिक्षकों की पदस्थापना के आदेश जारी नहीं किए गए
हैं। शासन के निर्देशानुसार ३१ जुलाई २०१८ तक प्रवेश की अंतिम तिथि भी निकल
गई है। वहीं निर्धारित समय तक नियुक्तियां न होने से मॉडल तथा उत्कृष्ट
स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग
के अधीन शासकीय जिलास्तरीय उत्कृष्ट हायर सेकंडरी तथा मॉडल स्कूलों में
पदस्थापना के लिए शिक्षकों की परीक्षा ली गई थी तथा भोपाल से ही मेरिट सूची
जारी कर ३० जुलाई २०१८ को एमएलबी स्कूल छिंदवाड़ा में काउंसलिंग की गई।
इसमें २०५ शिक्षकों ने हिस्सा लिया तथा जिले के विभिन्न मॉडल स्कूलों में
पदस्थापना के लिए शिक्षकों का चयन भी कर लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी
का कहना है कि आदेश प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। शीघ्र ही शिक्षकों को
आदेश जारी किए जाएंगे।
डीपीआइ से यह निर्देश हुए हैं जारी
उत्कृष्ट तथा मॉडल स्कूलों को काउंसलिंग के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इनका पालन करना अनिवार्य
उत्कृष्ट तथा मॉडल स्कूलों को काउंसलिंग के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इनका पालन करना अनिवार्य
1. पदस्थापना के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता
में चयन समिति चयनित शिक्षकों की पदस्थपना मेरिट सूची के आधार पर करेंगी
तथा 28 जुलाई तक काउंसलिंग करना अनिवार्य होगा। हालांकि जिले में 30 जुलाई
को काउंसलिंग की गई।
2. 31 जुलाई तक शिक्षकों के पदस्थापना
आदेश विषयमान से जारी करना अनिवार्य होगा तथा मॉडल या उत्कृष्ट स्कूल में
पूर्व से कार्यरत सम्बंधित विषय शिक्षकों को कार्यमुक्त कर नवीन चयनित
शिक्षकों की पदस्थापना
करना होगा।
करना होगा।
3. उत्कृष्ट या मॉडल स्कूल में पहली बार
के लिए दो वर्ष तक शिक्षकों की पदस्थापना होगी तथा कार्यों का मूल्यांकन
तथा ग्रेडिंग के हिसाब से एक वर्ष वृद्धि हो सकेगी। लेकिन तीन वर्ष बाद भी
नियमित बने रहने के लिए दोबारा चयन परीक्षा में शामिल होना पडेग़ा तथा
नियमानुसार चयनित भी होना पडेग़ा।
4. द्वितीय चरण में कलेक्टर की अध्यक्षता
में गठित टीम स्वीकृत तथा चयनित शिक्षकों की पदस्थापना के बाद शेष रिक्त
सीटों के लिए आवेदन बुलाएं जाएंगे। इसमें उपाधिधारी शिक्षक ही शामिल हो
सकेंगे तथा 10 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी होगी। इसके अलावा नियुक्तियों के
लिए लोक शिक्षण संचालनालय से जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रक्रिया होगी।