Recent

Recent News

Atithi Shikshak Bharti 2018-19: ये है चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि!

भोपाल। लंबे समय से अतिथि शिक्षक भर्तियों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। जिसके चलते अब वे अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दरअसल MP के शासकीय महाविद्यालयों में खाली पदों पर अतिथि विद्वानों की भर्ती की जा रही है। इसके तहत इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रलाइज आॅनलाइन atithi shikshak Bharti 2018-19आवेदन पत्र महाविद्यालयों की जन भागीदरी समितियों के सचिव को जमा करा सकते हैं।
इसमें प्रथम चरण की चॉइस फिलिंग 16 से 18 अगस्त तक व द्वितीय चरण की चॉइस फिलिंग 28 से 30 अगस्त तक की जा सकती है।

आवेदन के लिए यहां क्लिक करें: higher education

ये है नई व्यवस्था:
जानकारी के अनुसार नई व्यवस्था के तहत इच्छुक आवेदक को अपना पंजीयन किसी एक शैक्षणिक संभाग के लिए करवाना अनिवार्य है।
साथ ही पंजीयन के समय आवेदक को अपने सभी दस्तावेज भी पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।
वहीं दो या दो से अधिक विषयों में पात्रता रखने वाले आवेदक को भी एक ही संभाग के लिए अपना पंजीयन Atithi Shikshak Bharti 2018-19कर सकेंगे। इन पंजीकृत आवेदकों की 'प्रावधिक मेरिट सूची' पोर्टल पर रहेगी और इसे दूसरे लोग भी देख सकेंगे।

आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें : mp.gov

इसके अलावा आपतियां भी इस सूची पर ही मंगाई जाएंगी। ऐसे में प्रथमदृष्टया आपत्तियां मान्य करने वालों को संबंधित जिले के अग्रणी महाविद्यालय से अपने दस्तावेजों का अवश्य सत्यापन कराना होगा। इसके बाद ही अंतिम मेरिट सूची Atithi Shikshak Bharti 2018-19 को विभागीय वेबसाइट पर चढ़ाया जाएगा।
वरियताएं व आवंटन प्रक्रिया...
अतिथि विद्वानों की आमंत्रण की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। वहीं हर चरण के लिए पंजीकृत आवदकों को महाविद्यालयों की वरियताएं एक निश्चित अवधि में पोर्टल पर आॅनलाइन दर्ज करानी होगी।

पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: guest faculty Invitation

वहीं किसी विषय में उपलब्ध अधिकतम रिक्तियों की संख्या के अनुसार ही महाविद्यालयों के विकल्प उपलब्ध रहेंगे।
इसके अलावा आमंत्रण प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट व आवेदकों की ओर से दी गई वरियता के अनुसार ही रहेगी।
वहीं किसी भी चरण में प्रथम वरियाता का महाविद्यालय आवंटित होने की स्थिति में आवेदक को आमंत्रण के आधार पर महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज जरूर करानी होगी।

अतिथि विद्वानों की आमंत्रण प्रक्रिया(2018-19) : Guest Faculty


यदि ऐसा नहीं किया जाता है यानि आवेदक के ज्वाइन नहीं करने पर उसे अगले चरण में शामिल नहीं किया जाएगा।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();