Advertisement

हौसलों के पंखों से भरी सपनों की उड़ान

शाजापुर/शुजालपुर/कालापीपल . प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम एक साथ आज सोमवार को सुबह घोषित किए जाएंगे। इसके पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों का भोपाल में सोमवार को परिणाम घोषित करने के दौरान ही सम्मान किया जाएगा।
इस सम्मान को पाने के लिए इस बार शाजापुर जिले से कुल १२ विद्यार्थी रविवार को भोपाल लिए रवाना हुए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी केएस राजपूत ने बताया कि इस बार उम्मीद है कि शाजापुर का परीक्षा परिणाम बेहतर रहेगा। इस वर्ष शाजापुर जिले से कक्षा 12वीं में अलग-अलग संकायों में कुल ७ और कक्षा 10वीं में से 5 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाया है। प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाने वाले मेधावाी छात्रों का कहना है कि वे ८ से१० घंटे तक रोज पढ़ाई करते थे। पढ़ाई की जिद ने इन्हें उच्च मुकाम पर पहुंचा दिया। टॉपर लिस्ट में इनका नाम आने की सूचना मिली तो इनकी खुशी का ठिकाना न रहा, कोई दोस्तों से कोई परिजनों ने खुशियां बाटने लगा।

ये हैं कक्षा 12वीं के होनहार
मुझे बैंक मैनेजर बनना है
&शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर की कक्षा 12वीं की छात्रा फरहा पिता समीर खान निवासी लालपुरा शाजापुर का नाम प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आया है। खबर लगते ही परिवार में खुशियां छा गई और एक -दूसरे को मिठाई खिलाई।फरहा ने बताया कि वे आगे पढ़ाई जारी रखकर बैंक मैनेजर बनना चाहती हैं। इसलिए आगे भी पढ़ाई जारी रखेंगी। उसकी पढ़ाई में परिवार काफी मदद करता है। प्रतिदिन ८ घंटे पढ़ाई करने वाली फरहा के पिता ड्रायवर का काम करते हैं। फरहा ने अपनी सफलता का श्रेय मां मां शबाना बी, पिता समीर खान, बड़ी बहन शिरीन और अपने शिक्षकों को दिया।
मजूदर के बेटे इलियास ने बढ़ाया गौरव
&शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर के 12वीं के छात्र इलियास पिता इकबाल मंसूरी निवासी ग्राम धाराखेड़ी ने प्रदेश में टॉप किया है।इलियास के पिता मजदूरी करते हैं, लेकिन बेटे को पढ़ाने की जिद है। पिता की इस को जिद बेटे इलियास ने पूरा किया और मेरिट सूची में अपना नाम दर्जकराया। इलियास ने बताया कि वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है और पिता के सपने को पूरा करना चाहता है। प्रतिदिन ६ घंटे पढ़ाई करता रहा और गांव ५ किमी दूर शाजापुर स्कूल आता था।
सपना को बनना है शिक्षक
&आदर्श मालवा में १२ की छात्रा सपना ने मैरिट सूची में जगह बनाई है। सपना ने बताया कि वह प्रतिदिन १०-१२ घंटे पढ़ाई करती थीं। सपना ने सफलता का श्रेय पापा शिक्षक होकमसिंह और बड़ी बहन पूजा को दिया है, जिन्होंने पढ़ाई में काफी मदद की।सपना चाहती है कि वह भी पापा की तरह शिक्षक बने और अपने गांव क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाए।
रिंकू का सपना है शिक्षक बनना
&कालापीपल के रिंकू मेवाड़ा पिता इमरतसिंह मेवाड़ा ने कक्षा 12वीं में आर्ट से टॉप किया है। रिंकू परिणाम पाकर बहुत खुश है।रिंकू ने पढ़ाई का श्रेय और परिजनों को दिया है। रिंकू आगे पढ़ाई करकर शिक्षक बनना चाहती है। जब परिजन खेत पर जाते तब घर में वह घंटो पढ़ाई किया करती थी। रिंकू ने बताया कि उसे उम्मीद थी कि वह टॉप करेगी।
कृषि वैज्ञानिक बनना चाहते हैं महेंद्र
&कालापीपल के महेंद्र पिता दिनेश सेन 12वीं एग्रीकल्चर में टॉप किया है। मैरिट सूची में नाम आने की खबर लगते ही परिजनों में खुशी छा गई। महेंद्र के पिता सामान्य किसान है। महेंंद्र ने बताया कि वह कृषि के क्षेत्र में आगे पढ़ाई कर कृषि वैज्ञानिक बनना सपना है। महेंद्र की पढ़ाई में परिजनों की भी रूचि है, जो पूरा सहयोग करते हैं। महेंद्र ने सफलता का श्रेय शिक्षक और माता-पिता को दिया हैं।
खुशबू बनेगी कलेक्टर
&कालापीपल की खुशबू शर्मा पिता दिनेश शर्मा ने आर्ट १२वीं में टॉप किया है। खुशबू के पिता किसान है, जो कहते हैं कि खुशबू हर वक्त पढ़ाई में लगी रहती थी। सुबह ४ बजे उठकर पढ़ाई करने लगती थी। उसका पढ़ाई करना हमें अच्छा लगता था। खुशबू ने बताया वह आइएएस बनना चाहती है। परिजन भी उसकी पढ़ाई में मदद कर रहे हैं। परिणाम की खबर लगते ही परिजन खुशियां मनाने लगे।
किराये मकान में रहकर किया टॉप
&सूची में टॉप १० में स्थान पाने वाला सत्यम ग्रामीण मजदूर का बेटा है। मेहनत और लग्न ने उसे सफलता के उच्च मुकाम तक पहुंचा दिया। शारदा उत्कृष्ट शुजालपुर का होनहार छात्र सत्यम पिता हेमराज मां सुशीला बाई खरसौदा का निवासी है। पढ़ाई के लिए वह शुजालपुर में अकेले किराए के कमरे रहता था। सत्यम ने बताया कि वह प्रतिदिन चार घंटे पढ़ाई करता था। पिता गांव में मजदूरी करते और माता आशा कार्यकर्ता है। सत्यम ने उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया। सत्यम ने बताया वह भविष्य में आइपीएस में चयनित होकर समाज में सेवाएं देना चाहता है। पढ़ाई के लिए परिवार से अलग रहकर सफलता पाने वाले सत्यम को शिक्षकों व मित्रों ने शुभकमानाएं दी हैं।
कक्षा १०वीं में जिले से ये रहे टॉपर
शुभम बनना चाहता है कलेक्टर
&कालापीपल क्षेत्र के किसान पुत्र शुभम मेवाड़ा ने १०वीं की मैरिट लिस्ट में जगह बनाई है। शुभम प्रतिदिन ८ घंटे पढ़ाई करता था। पढ़ाई में शिक्षक, परिजन और दोस्तों का काफी सहयोग रहा। शुभम ने बताया कि इसी तरह आगे भी पढ़ाई जारी रखेगा, शुभम का सपना कलेक्टर बनना है। पिता दिलीपसिंह मेवाड़ा ने बताया कि शुभम के सपने को पूरा करने में परिवार पूरा सहयोग करेगा।
हर्षवर्धन बनना चाहता है आर्मी में
&कालापीपल क्षेत्र के हर्षवर्धन परमार ने १०वीं में टॉप किया है। हर्षवर्धन ने बताया कि उसका सपना है कि वह आगे पढ़ाईकर एनडीए ऑफिसर बनना चाहता है।हर्षवर्धन के पिता लखन परमार दूध बेचकर घर चलाते हैं। हर्षने बताया कि माता-पिता को पढ़ाई को लेकर काफी चिंता थी, जिनकी उम्मीदों पर खरा उतरकर ये सफलता पाई है।
मनीषा का सपना कलेक्टर बनना
&कालापीपल की मनीषा ने १०वीं में टॉप किया है। परिजनों की पढ़ाई में शिक्षकों सहित परिजनों की अहम भूमिका रही। मनीषा ने बताया कि आगे पढ़ाई करते हुए वह कलेक्टर बनना चाहती है। मनीषा की दो बहनें और एक भाई है, जो उसको पढ़ाई में काफी सपोर्ट करते हैं।
मनीषा ने कहा कि लगातार पढ़ाई नहीं करती,
जब मन होता पढ़ाई करती थी। उसकी सफलता का यही एक मंत्र है।
बिजली कटौती के बीच की पढ़ाई
&कालापीपल के खेजडिय़ा ग्राम में रहने वाली श्रीप्रभा परीक्षा के समय बार-बार बिजली कटौती ने परेशान किया। बावजूद १०वीं बोर्डपरीक्षा में टॉपर किया है। श्रीप्रभा के पिता पर्वतसिंह छोटे किसान हैं। जिनका सपना था कि बेटी खूब पढ़े। टॉपर में नाम आते ही पिता की आंखे छलक गई। श्रीप्रभा ने बताया कि आगे पढ़ाई कर कलेक्टर बनना चाहती हैं। परिजन भी पढ़ाई में मदद कर रहे हैं।
खुशी बनना चाहती है शिक्षक
&मो. बड़ोदिया की खुशी जैन ने १०वीं में टॉप किया है। खुशी के परिजनों ने बताया कि वह पढ़ाई में हरसंभव मदद करते थे और आगे भी ऐसी मदद करते रहेगी। खुशी के पिता की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। खुशी ने बताया कि उसका सपना है कि वह शिक्षक बने। शिक्षक बनने के बाद समाज में सुधार लाना चाहती है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook