Recent

Recent News

नियुक्ति का आदेश नहीं मिलने से भड़के अतिथि शिक्षक

सोमवार को अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति आदेश न मिलने से वे भड़क गए। क्योंकि वित्तमंत्री जयंत मलैया के निर्देश के बाद प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह ने सुबह 11 बजे पुराने अतिथि शिक्षकों को बुलाकर उनकी नियुक्ति आदेश और सभी संकुल प्राचार्य को नियुक्ति संबंधी फोन करने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

पिछले सत्र में और कई साल से शासकीय स्कूलों में पढ़ा चुके और शत-प्रतिशत परीक्षाफल देने वाले अतिथि शिक्षकों को संकुल प्राचार्य नियुक्त नहीं कर रहे थे। जिसके बाद रविवार को अतिथि शिक्षक प्रदेश के वित्तमंत्री और स्थानीय विधायक जयंत मलैया से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। श्री मलैया ने जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह को फोन पर पुराने अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता देते हुए नियुक्त करने के निर्देश दिए थे। साथ ही तीन दिन के अंदर जिले के सभी स्कूलों में पुराने अतिथि शिक्षकों को नियुक्त करने की भी बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि सभी अतिथि शिक्षक सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय 11 बजे पहुंचेंगे, जहां पर इन शिक्षकों को आदेश की कॉपी दे दी जाए। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने वित्तमंत्री के निर्देश के अनुसार उन्हें आश्वस्त किया था कि वे सोमवार को जिले के सभी संकुल प्राचार्यों को फोन लगाकर पुराने अतिथि शिक्षकों को नियुक्त करने के लिए बोलेंगे और सोमवार को सभी पुराने अतिथि शिक्षकों की जहां-जहां पदस्थापना होनी है उनकी प्राथमिकता के हिसाब से आदेश दे देंगे।
जब अतिथि शिक्षक डीईओ कार्यालय पहुंचे तो श्री सिंह उन्हें वहां नहीं मिले क्योंकि वे टीएल बैठक में शामिल होने कलेक्ट्रेट आ गए थे। यह बात पता चलते ही अतिथि शिक्षक भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए और डीईओ का इंतजार करते रहे। इस दौरान बैठक खत्म होने के बाद वे वापस डीईओ कार्यालय पहुंचे, तब तक हटा समेत अन्य स्थानों से भी अतिथि शिक्षक पहुंच चुके थे। उनसे जब आदेश देने की बात कही गई तो उनके द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। जिससे हटा से आए अतिथि शिक्षक भड़क गए और काफी हो हल्ला शुरू हो गया। इसके बाद प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बिना कुछ कहे वहां से चले गए। जिससे ऐसा लगता है कि वह वित्तमंत्री के निर्देश को मानना नहीं चाहते तब तो उन्होंने तय समय के बाद भी न तो कोई आदेश दिया और ना ही संकुल प्राचार्यों को फोन कर बोला कि पिछले सत्र में पढ़ा चुके अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए।
इस संबंध में जब उनसे पूछा गया कि सोमवार को आपने पुराने अतिथि शिक्षकों को नियुक्त करने श्री मलैया के निर्देश पर आदेश देने और संकुल प्राचार्यों को फोन कर इनकी नियुक्ति की बात कही थी तो वे इस बात पर चुप हो गए। वह हर बार गोलमोल जवाब देने नजर आए।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();