Advertisement

यूजी, पीजी के रजिस्ट्रेशन खत्म, 28 को जारी होगी मेरिट लिस्ट

इंदौर। नगर प्रतिनिधि प्रदेश के अंडर गेजुएशन, पोस्ट गे्रजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन का सिलसिला सोमवार को थम गया। अब उच्च शिक्षा विभाग 28 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी करेगा।

जिन विद्यार्थियों ने 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराए हैं, वे दस्तावेजों का सत्यापन 26 जुलाई तक करा सकते हैं। मेरिट सूची आने के बाद 2 अगस्त तक का समय विद्यार्थियों को फीस जमा करने के लिए मिलेगा, जो विद्यार्थी इस अवधि में संबंधित कॉलेज में फीस जमा नहीं करेंगे, उनका प्रवेश निरस्त माना जाएगा। इस बार विभाग ने कॉलेजों की सीटें भरने के लिए तीन दौर की काउंसलिंग कराई। इसके बाद 21 जुलाई से सभी कोर्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन फिर शुरू कर दिए गए जो 25 जुलाई तक जारी रहे। हालांकि कॉलेजों में सीटें अब भी खाली हैं। विभाग ने यदि कॉलेज लेवल काउंसलिंग नहीं कराई तो सीटें खाली ही रह जाएंगी।
ऑनलाइन होने के बावजूद समय पर सत्र नहीं
प्रदेश में प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन इसलिए किया गया था, ताकि प्रवेश प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। विभाग 1 जुलाई से कक्षाओं का संचालन शुरू करना चाहता था, लेकिन अभी हालात ऐसे हैं कि जुलाईभर प्रवेश चले, इसके बावजूद प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। सीएलसी राउंड हुआ तो आधा अगस्त भी प्रवेश में ही बीत जाएगा। ऐसे में ऑनलाइन प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक 14 अगस्त के बाद तो किसी भी हाल में प्रवेश प्रक्रिया जारी रखी ही नहीं जा सकती। प्रवेश लेट होने से पढ़ाई का पूरा सत्र भी शुरुआत से ही लेट हो जाता है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook