Recent

Recent News

नियुक्ति से पहले ही कक्षाएं ले रहे अतिथि विद्वान

रीवा शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी है। लेकिन महाविद्यालयों में तैनात ज्यादातर अतिथि विद्वान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही नियुक्ति को लेकर न केवल आश्वस्त हैं, बल्कि प्राचार्य के आश्वासन पर कक्षाएं भी ले रहे हैं।
इससे अतिथि विद्वान पद पर नियुक्ति की राह तक रहे नए अभ्यर्थियों में जहां निराशा व्याप्त है वहीं नियुक्ति प्रक्रिया पर भी उंगली उठ रही है। नियुक्ति से पहले महाविद्यालयों में पूर्व में तैनात रहे अतिथि विद्वानों को कक्षा सौंपे जाने के पीछे प्राचार्य उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों का हवाला दे रहे हैं। उनका कहना है कि विभाग से निर्देश है कि कक्षाएं संचालित की जाएं, जबकि यह अतिथि विद्वानों की नियुक्ति से पहले संभव नहीं है। क्योंकि महाविद्यालय में नियमित प्राध्यापकों की संख्या नाम मात्र है।

कक्षाएं चल रही की दी जानकारी
जिले के लगभग सभी महाविद्यालयों ने क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा के अतिरिक्त संचालक प्रो. ऊषा अवस्थी को इस बात की जानकारी प्रस्तुत की है कि कॉलेजों में सभी कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। यह बात और है कि अतिरिक्त संचालक ने यह जानने की कोशिश नहीं किया कि बिना प्राध्यापक कक्षाएं कैसे चल रही हैं।

फैक्ट फाइल
21 शासकीय महाविद्यालय में

150 अतिथि विद्वान होने हैं नियुक्त
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();