उज्जैन/सुमराखेड़ा.
प्रदेश के अध्यापक मप्र शासन की वादा खिलाफ एवं मुख्यमंत्री की घोषणा के 6
माह बाद भी छठे वेतनमान का आदेश जारी नहीं होने से आक्रोशित हैं।
शिक्षा
विभाग में संविलियन, छठे वेतनमान का विसंगति रहित गणना पत्रक जारी करने के
साथ ही स्वैच्छिक स्थानांतरण नीति, बीमा, पेंशन महिला अध्यापकों को शिशु
पालन अवकाश तथा क्रमोन्नति में पदोन्नति का वेतनमान देने की प्रमुख मांगों
को लेकर 25 जुलाई को भोपाल में रैली निकालकर विधानसभा का घेराव करेंगे। यह
जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष शेख मोहम्मद हनीफ ने भोपाल चलो रैली में
सम्मिलित होने की अपील की है। राज्य अध्यापक संघ की महिला मोर्चा प्रदेश
अध्यक्ष सुषमा खेमसरा, मनोहर दांगी, प्रकाश मालवीय, पवन जैथलिया विजेन्द्र
राठौर, गोकुल नारादिया अध्यापकों से सीधे संपर्क में जुटे हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC