Advertisement

अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा ने किया प्रवेशोत्सव का बहिष्कार

शिक्षा विभाग ने गुरुवार को अधूरे इंतजामों के बीच कई सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव की रस्म अदायगी पूरी कराई। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग स्कूलों में प्रवेशोत्सव से पहले ही विद्यार्थियों के सुविधा इंतजाम नहीं कर पाया।
इनमें राजगढ़ रोड मिडिल स्कूल भवन की छत खराब होने के साथ गांधी चौक प्रायमरी स्कूल के पुराने भवन की हालत भी ठीक नहीं है। इन तमाम खामियों के बीच इस दिन संबंधित स्कूलों में विद्यार्थियों का प्रवेश कराया गया।

तिलक लगाकर स्वागत

एबी रोड कन्या मिडिल व हायर सेकंडरी स्कूल, जगात चौक, गांधी चौक सहित अन्य स्कूलों में इस दिन उत्साह के साथ प्रवेशोत्सव मनाया। साथ ही संबंधित विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरण की गई। इस मौके पर संबंधित स्कूलों का स्टाफ सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।

अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा ने किया बहिष्कार

इधर शासन के जारी आदेश में विसंगति को लेकर अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा ने गुरुवार को प्रवेशोत्सव का बहिष्कार किया। साथ ही स्कूलों में तालाबंदी भी कराई। मोर्चा के सदस्यों के अनुसार मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर मोर्चा के गुलाब सिंह गुर्जर,गोपाल यादव, राजकुमार शिवहरे, रामचरण वर्मा सहित मोर्चा से जुड़े अन्य सदस्य मौजूद थे।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook