Advertisement

ई-अटेन्डेन्स न डाली तो कट जाएगी पेमेंट

सिवनी. शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग में अब हाईटेक हो रहा है। ई-अटेन्डेन्स सिस्टम से अब समय पर स्कूल और कार्यालयों में न पहुंचने वालों की पहचान आसानी से होगी। वहीं गैरहाजिरी पर साफ्टवेयर के माध्यम से स्वयं ही पेमेंट में कटौती हो जाएगी।

सभी को लगाना है ई-अटेन्डेन्स -
शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत सभी संवर्गों के लिए मोबाइल एप के माध्यम से ई-अटेन्डेन्स अनिवार्य किया गया है। इसके तहत जो शिक्षक व कर्मचारी तय समय पर संस्थान में नहीं पहुंचेंगे, साफ्टवेयर उनकी पहचान कर अनुपस्थिति दर्ज कर लेगा। इसलिए सभी सम्बंधितों को ई-अटेन्डेन्स में शामिल रहने को कहा गया है। जो भी सम्बंधित कार्यालय न पहुंचकर बाहर से मोबाइल पर ई-अटेन्डेन्स लगाएंगे, तकनीक के माध्यम से उसकी भी पहचान हो जाएगी, कि कौन शिक्षक शाला में पहुंचा है और कौन कितनी दूरी पर है।
अब न बरतना लापरवाही -

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारी शिक्षक एवं अध्यापक संवर्ग को निर्देशित किया गया है कि तत्काल एज्यूकेशन पोर्टल पर मोबाइल नंबर अपडेशन की कार्रवाई करें। इस कार्य का जिम्मा पूर्व में आहरण संवितरण अधिकारियों को सौंपा गया था, किंतु कतिपय आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा वर्तमान तक शत-प्रतिशत कर्मचारियों के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किए गए हैं। उन्हें इन्हें हिदायत देते गंभीरता से कार्य करने को कहा गया है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook