Advertisement

मॉडल स्कूल में तब्दील होंगे 984 प्राइमरी और मिडिल स्कूल

सरकारी स्कूलों के गिरते स्तर और घटती छात्र संख्या को देखते हुए अब राज्य सरकार ने स्कूलों का स्तर सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जिले के 984 प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की तैयारी की जा रही है।
राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के हिसाब से जिले के 491 मिडिल एवं 493 प्राइमरी स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में विकसित करने जून माह में सभी संस्था प्रमुखों, संकुल प्रभारियों तथा जन शिक्षकों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण किया जाएगा। चयनित स्कूलों को मॉडल के रूप में बनाने के लिए रणनीति पर विचार किया जाएगा। प्रत्येक जन शिक्षा केन्द्र से 4 मिडिल और 4 प्राइमरी स्कूलों को इसके लिए चयनित किया गया है।
ऐसी होगी व्यवस्था
जिन 984 स्कूलों को मॉडल बनाने के लिए विचार किया जा रहा है उनमें बाउण्ड्रीवॉल, स्कूल भवन, रंग-रोगन के साथ शिक्षकीय व्यवस्था में व्यापक सुधार करने की मंशा है। जिससे मॉडल स्कूल की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त हो सकें और छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त स्कूलों में शिक्षा मिल सके।
किया जाएगा मूल्यांकन
आदर्श स्कूलों की व्यवस्था के लिए मूल्यांकनकर्ता टीम भी बनाई जाएगी। इसके लिए 246 बाह्य मूल्यांकर्ताओं का चयन किया गया है। इस टीम में उन लोगों को शामिल किया जाएगा जो शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण दायित्व निभाने के बाद गत वर्षो में रिटायर हुए हैं। आतंरिक मूल्यांकन में जनशिक्षक संकुल स्तर के बाहर के शिक्षक शामिल किए जाएंगे। आंतरिक व बाह्य मूल्यांकनकर्ता चिन्हित स्कूलों की व्यवस्था सुधार की रणनीति को अमली जामा पहनाएंगे।
विकासखण्ड स्तर पर एक नजर
विकासखण्ड-स्कूलों की संख्या
हनुमना-96
गंगेव-128
मऊगंज-96
रायपुर कर्चु.-104
जवा-88
सिरमौर-138
नईगढ़ी-80
रीवा-138
त्योंथर-110
--------
प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने के लिए राज्य शासन से निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके लिए तैयारी भी की जा रही है। मॉडल स्कूल बनाने के पीछे शिक्षण व्यवस्था बेहतर बनाना है इसके लिए मूल्यांकन टीम भी बनाई जा रही है।
-एनडी द्विवेदी, डीपीसी, रीवा।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook