शिवपुरी|मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग ने ली सहायक
प्राध्यापक परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय में इतिहास के वरिष्ठ अध्यापक पद
पर पदस्थ भोला सिंह गुर्जर का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए हुआ है।
उनके इस परीक्षा में 17 वी रैंक मिली है। उनकी इस सफलता पर उन्हें
परिजनों,मित्रों और इष्टजनों ने शुभकामनाएं दी है।
होम्योपैथिक एसोसिएशन ने दी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि
शिवपुरी|होम्योपैथिक एसोसिएशन ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी
वाजपेयी की स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया जिसमें शहर के सभी
होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भागीदारी की। सभा को संबोधित करते हुए डॉ अभिषेक
द्विवेदी ने कहा कि वे अनूठी शैली के मैधावी राजनीतिज्ञ थे। खास बात यह है
कि राजनीति से लंबे अर्से से सन्यास लेने के बाद भी उनकी अमिट छाप देश के
लोगों में थी। इस दौरान होम्योपैथ चिकित्सक डॉ राकेश राठौर,हेमंत
गौतम,वीरेंद्र वर्मा,विनय त्रिपाठी और निशा गोयल,डॉ संजय शर्मा सहित
एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।
प्रथम पुण्यतिथि पर परिजनों ने जरूरतमंदों को कराया भोजन
शिवपुरी|स्वर्गीय अनिता सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने
दीनदयाल रसोई में भोजन सेवा कार्य मे 501 रुपए की सहयोग राशि मंगलम को भेंट
की। इसी तरह शहर के अग्रणी महिला समाजसेवियों के समूह इनरव्हील क्लब
द्वारा भी दीनदयाल रसोई में जरूरतमंदों के लिये भोजनसेवा में 701 रुपए का
सहयोग किया गया। इनरव्हील क्लब की ओर से शशि शर्मा अध्यक्ष महिला कांग्रेस,
दीप्ति त्रिवेदी को मंगलम की ओर से स्वयंसेवक सागर सोनी ने सहयोग राशि की
रसीद भेंट की।
भर्ती मरीजों के नेत्र ऑपरेशन कल
शिवपुरी| माह अगस्त में जनपद स्तर पर नेत्र मरीजों को भर्ती किया जाकर
भर्ती तिथि के एक दिन पश्चात मगरोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भर्ती
मरीजों के नेत्र ऑपरेशन 20 अगस्त सोमवार को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में
किए जाएंगें।
शहर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नसबंदी शिविर कल
शिवपुरी|जिले में पुरुष एवं महिला नसबंदी को बढ़ावा देने एवं नसबंदी
ऑपरेशन की सामुदायिक आवश्यकता की प्रतिपूर्ति हेतु नसबंदी शिविरों का आयोजन
जिले में जिला चिकित्सालय शिवपुरी सहित संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्रों पर किया जाएगा। जिसके तहत 20 अगस्त सोमवार को नसबंदी शिविरों का
आयोजन किया जाएगा।
क्षत्रिय कल्चुरी समाज की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज
शिवपुर|क्षत्रिय कल्चुरी समाज द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार
को सुबह 8 बजे से लालामाटी स्थित महादेव मंदिर पर किया जा रहा है। जिसमें
ग्वालियर के विशेषज्ञ चिकित्सक आकार मरीजों का परीक्षण करेंगे।डॉ महेंद्र
महाजन, वीरेंद्र शिवहरे,डॉ महेश शिवहरे ने बताया कि शिविर में मरीजों की
जांच पड़ताल के साथ परीक्षण भी किए जाएंगें साथ ही दवाओं का भी वितरण होगा।
गणेश सांस्कृतिक समारोह और पुरस्कार वितरण आज
शिवपुरी|विगत 30 वर्षों से गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति गणेश समारोह
का आयोजन नगर में करती आई है। इसी क्रम में पिछले वर्ष हुए गणेश समारोह का
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रविवार सांयकाल 7 बजे से सिद्वेश्वर मंदिर के पास
स्थित परिणय वाटिका में आयोजित किया जा रहा है समिति अध्यक्ष तेजमल
सांखला-मनीष जैन, संयोजक रामकृष्ण मुन्ना मितल ने बताया कि विभिन्न
प्रतियोगिताएं जैसे चल झांकी,अचल झांकी,सुंदर बड़ी मूर्ति,सुंदर पंडाल
,सुंदर विमान,जूनियर एवं सीनियर डांस प्रतियोगिता,बैंड प्रतियोगिता,योग
प्रदर्शन,जलपान समितियां,प्रायोजक,सहयोगी आदि को सब मिलाकर नगद पुरस्कार
एवं शील्ड का वितरण अतिथि शिल्पा गुप्ता कलेक्टर,राजेश हिंगणकर एसपी,राजेश
जैन सीईओ,संगीता जोशी एडवोकेट द्वारा किया जाएगा।
घुसपैठ समस्या, चिंतन और निराकरण विषय पर गोष्ठी आज
शिवपुरी|अखिल भारतीय साहित्य परिषद व प्रज्ञा प्रवाह के संयुक्त
तत्वाधान में 19 अगस्त रविवार को अपरान्ह 4 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर
महाविद्यालय शिवपुरी के विवेकानंद सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन रखा
गया है। साहित्य परिषद के जिला संयोजक आशुतोष शर्मा ने बताया कि परिषद व
प्रज्ञा प्रवाह के संयुक्त तत्वाधान में 4 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर
महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में घुसपैठ समस्या चिंतन एवं निराकरण विषय
पर गोष्ठी का आयोजन रखा गया है,जिसमे मुख्य अतिथि शिवपुरी पुलिस अधीक्षक
राजेश हिंगड़कर व मुख्य वक्ता खगेंद्र, प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ रहेंगे।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();