Recent

Recent News

विवि की छात्रा ने शिक्षक पर लगाया अश्लील मांग का आरोप

भास्कर संवाददाता | सागर  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में छात्रा को पास करने के एवज में शिक्षक द्वारा अश्लील मांग करने का मामला सामने आया है।  इस संबंध में छात्रा ने विभागाध्यक्ष से लिखित शिकायत की है। जिसे उचित कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय की वूमन सेल को भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कैमिस्ट्री विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. केके राज के खिलाफ यह शिकायत की गई है। छात्रा द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन में लिखा है कि मुझे बैक दे दिया। जब मैं सर के पास गई तो उन्होंने पेपर निकलवाने के बदले अश्लील मांग की। इसके बाद मैं रोते हुए वहां से आ गई। मैं चाहती हूं कि संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। विश्वविद्यालय की वूमन सेल ने इस मामले को बेहद संजीदगी से लिया है। अगले सप्ताह इस मामले में जांच भी शुरू हो जाएगी।

इस संबंध में जब डॉ. राज से उनका पक्ष जानने संपर्क किया गया तो उन्होंने विवि के मीडिया अधिकारी के माध्यम से बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है। सिर्फ छात्रा को समझाइश दी थी। विश्वविद्यालय की वूमन सेल इस मामले में जांच शुरू करेगी। पुलिस भी इस मामले में संज्ञान ले सकती है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();