Recent

Recent News

भोपाल के मॉडल स्कूल्स में अभी भी 50 फीसदी सीटें खाली, जानें क्यों...

भोपाल. सीबीएसई स्कूलों की तर्ज पर मॉडल स्कूल बनाकर विद्यार्थियों को शिक्षा देने की प्रदेश सरकार की व्यवस्था फुस्स साबित हो रही है। तमाम प्रयासों के बावजूद इन स्कूलों तक विद्यार्थी नही पहुंच रहे हैं। इस सत्र में भी अभी तक कई मॉडल स्कूल में 50 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं। स्कूल शिक्षा विभाग अब इन रिक्त पड़ी सीटों को भरने की जुगत भिड़ा रहा है।

राजधानी भोपाल में भी संचालित दो मॉडल स्कूलों में से एक में अभी तक 50 प्रतिशत तो दूसरे में 30 प्रतिशत सीटें खाली हैं। मॉडल स्कूल में कक्षा नवीं से प्रवेश दिए जाते हैं। प्रत्येक मॉडल स्कूल में 100 सीटें हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है जिसमें इन स्कू लों में रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए सरकारी स्कूलों से ए प्लस व ए ग्रेड में पास आठवीं के विद्यार्थियों को सीधे प्रवेश देने के लिए कहा गया है। इसके लिए स्कूल प्राचार्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिए व्यापमं के माध्यम से प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा में इतने भी विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हो सके कि इनकी सीटें भर सकें।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();