► Today's Breaking

LightBlog

Wednesday 26 June 2019

गुस्साए अतिथि शिक्षकाें ने चिनार पार्क में बैठक कर कहा- मांग नहीं मानी ताे करेंगे अांदाेलन

भाेपाल . सरकार के रवैये से गुस्साए अतिथि शिक्षकाें ने मंगलवार काे स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रभुराम चाैधरी के बंगले के बाहर धरना दिया। प्रदर्शनकारियाें ने मंत्री से कहा कि रिटायर शिक्षक काे 100 अंक दिए जा रहे हैं, लेकिन पुराने अनुभवी अतिथि शिक्षकों काे एक अंक भी नहीं दे रहे।
यह अन्याय है। अनुभव के अाधार पर हमें भी नए सत्र की भर्ती में प्राथमिकता दी जाए। प्रदेश भर से अाए ये अतिथि शिक्षक मंत्री से मिलने गए थे, लेकिन दाे घंटे तक बंगले के बाहर धरना देकर बैठे रहे।

 बंगले से बाहर अाए मंत्री ने इन्हें भराेसा दिलाया कि विभाग की प्रमुख सचिव से बातचीत करके जल्द निर्णय लिया जाएगा। धरना स्थल पर ही सभा हुई। इसे अतिथि शिक्षक संघ के राजकुमार कुशवाहा, राजू मीना, अजय पाल राठाैर, जया रघुवंशी अाैर सरिता व्यास सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।


चिनार पार्क में बैठक कर कहा- मांग नहीं मानी ताे करेंगे अांदाेलन : कुशवाहा ने बताया कि हमने मंत्री से कहा है कि कांग्रेस के वचन पत्र में किए गए वादे पर अमल किया जाए। यदि नए सत्र में हमारी भर्ती नहीं की गई ताे बड़ा अांदाेलन किया जाएगा। सिर पर टाेपी लगाए प्रदर्शनकारियों ने सभा से पहले मांगाें काे लेकर नारेबाजी भी की। वहां से इन्हें पुलिस बल ने हटाया ताे ये चिनार पार्क पहुंच गए। देर शाम तक चले इस घटनाक्रम के बाद इनकी पार्क में बैठक हुई।
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Popular Posts

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved