जबलपुर। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा के एक फरमान ने हड़ताल में शामिल शिक्षक, अध्यापकों को परेशानी के साथ ही भ्रम में डाल दिया है। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग संजय सिंह के नाम से सभी कलेक्टर्स को निर्देशित करती चिट्ठी में अध्यापक, संविदा शिक्षकों द्वारा की गई हड़ताल को अवैधानिक करार देते हुए हड़ताल में शामिल शिक्षकों की छुट्टी स्वीकृत न करने और शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसलिए भ्रम पैदा कर रही चिट्ठी
- कलेक्टर्स के लिए जारी पत्र प्रमुख सचिव संजय सिंह मप्र स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के नाम से है।
- वर्तमान में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा एसआर मोहंती हैं। श्री सिंह पूर्व में स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव थे।
- सरकारी पत्र में विभाग का नाम और डिस्पेच नम्बर पेन से लिखा होता है, जबकि इसमें ऐसा नहीं
- 11सितम्बर को जारी पत्र न तो डीईओ कार्यालय पहुंचा न ही प्रभारी कलेक्टर तक।
- पत्र सिर्फ वॉटसअप में ही चल रहा है पोर्टल में शो नहीं कर रहा
--------
हड़ताल को विफल करने साजिश
शिक्षा विभाग में संविलयन सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे आजाद अध्यापक संघ के जिला संरक्षक रत्नेश मिश्रा ने स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र को फर्जी बताया है। मिश्रा का कहना है कि हड़ताल को विफल करने ये कतिपय संघों की साजिश है।
------
इस तरह का कोई पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है। जानकारी ली जाएगी।
धनराजू एस, प्रभारी कलेक्टर
--------
शिक्षकों की हड़ताल से जुड़ा कोई पत्र अभी तक नहीं मिला है। पत्र मिलने पर ही कुछ कह पाएंगे।
सतीश अग्रवाल, डीईओ
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC