भोपाल। प्रदेश के करीब सवा लाख स्कूल आज से सहायक और कनिष्ठ शिक्षकों के हवाले हो गए हैं। आजाद अध्यापक संघ के आव्हान पर भोपाल में जमे सैकड़ों अध्यापकों में दर्जनभर अनशन पर हैं जिनमें से तीन की हालत आज खराब हो गई। अध्यापकों का कहना है कि वे मांगें नहीं माने जाने तक आंदोलन पर रहेंगे।आजाद अध्यापक संघ के अध्यक्ष भरत पटेल सहित 12 लोग यादगारे शाहजहानी पार्क में अनशन पर हैं। यहां तीन दिन से जमा इन लोगों में से तीन अध्यापकों इंदौर की शिल्पी सीवान, जबलपुर की सीमा अग्रवाल और नरसिंहपुर के आशीष दुबे की हालत खराब हो गई। इन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां ग्लूकोज की बोतल लगाए जाने के बाद वे वापस अनशनस्थल पर आ गए।
आंदोलन के तीसरे दिन से अध्यापकों ने स्कूल में तालाबंदी का ऐलान किया था जिसके तहत अध्यापक स्कूलों में आवेदन देकर आंदोलन में शामिल हो गए हैं। हालांकि स्कूलों में तालाबंदी की बात कही जा रही है लेकिन अधिकांश स्कूलों में सहायक और कनिष्ठ शिक्षक काम करते हैं जो अध्यापकों की अनुपस्थिति में अध्यापन का काम करेंगे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC