Recent

Recent News

शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रक्रिया रद्द? जानिये क्या है मामला

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 नंवबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। इसी के चलते सामने आ रही खबरों के अनुसार मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रक्रिया रद्द cancellation of shikshak bharti कर दी गई है!

वहीं ये भी कहा जा रहा है कि आदर्श जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। इससे पहले एमएपीआईटी परीक्षा रद्द किए जाने की अधिकृत सूचना जारी cancellation of shikshak bharti हो चुकी है।

पहले ये सामने आई थी सूचना:
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 भर्ती निकाली थी। इसके लिए आवेदन सिर्फ अॉनलाइन ही किए जाने की बात कही गई थी।
इस दौरान मध्य प्रदेश में शिक्षकों के लिए कुल पद 17,000 + 2220 (नई रिक्तियां) के लिए भर्ती निकाली गई। इसमें कहा गया था कि इच्छुक उम्मीदवार एमपी टेट 2018 आवेदन की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर दें।
वहीं इसके बाद इसकी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। आवेदन करने के साथ- साथ आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

वहीं भर्ती के लिए PEB के माध्यम से होने वाली ऑनलाइन 'माध्यमिक शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2018’ के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 28/09/2018 से प्राम्भ हुए, जिसके बाद आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 20/10/2018 रखी गई। वहीं आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन में सुधार संशोधन का अवसर भी देते हुए कहा गया कि आवेदक दिनांक 28/09/2018 से 21/10/2018 तक निर्धारित शुल्क के साथ अपने आवेदन में सुधार संशोधन करा सकते हैं।
योग्यता की शर्तें:
माध्यमिक शिक्षक - सम्बंधित विषय में स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा उसके समकक्ष अथवा सम्बंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि तथा शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक उपाधि (बीएड)


अथवा सम्बंधित विषय में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि एवं इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदण्ड तथा क्रिया विधि) विनियमों के अनुसार शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि (बीएड)
अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में चार वर्षीय स्नातक (बीएलएड) अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा सम्बंधित विषय में बीए/बीएससी बीएड या बीए एड/बीएससी एड अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा)।
शिक्षक पात्रता परीक्षा :
ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है। हाल ही में इन परीक्षाओं के लिए नियम शर्तों में संशोधन किया गया था और आवेदन की अंतिम तारीख भी बढ़ाई गई थी। फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं परीक्षाओं का आयोजन अब चुनाव बाद ही होना है।

वहीं प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड से मिली सूचना के अनुसार उनके पास इस संबंध में कोई भी अधिकृत जानकारी नहीं है। वहीं पीईबी की आधिकारिक बेवसाइट पर भी ऐसी कोई सूचना नहीं है।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();