► Today's Breaking

LightBlog

Tuesday 9 October 2018

नहीं रुकेगी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया

जबलपुर। मप्र में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद भी असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी। यह मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में सफल होने के बाद नियुक्ति की बाट जोह रहे असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए राहत भरी खबर है। दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया में समय लग रहा है। ऐसे में दिसंबर तक ही नियुक्ति आदेश जारी हो पाएंगे।

नियुक्ति की प्रक्रिया जनवरी में होगी। मप्र लोक सेवा आयोग ने 2600 पदों के लिए इसी साल जून-जुलाई में परीक्षा आयोजित की थी। आयोग ने अगस्त में परीक्षा में पास 2,536 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी थी। आयोग द्वारा भेजी गई सफल उम्मीदवारों की लिस्ट के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने पिछले माह सभी उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन भी करा लिया है। च्वॉइस फिलिंग पर विचार उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, विभाग सभी उम्मीदवारों से नियुक्ति को लेकर च्वॉइस फिलिंग कराने पर भी विचार कर रहा है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। नियुक्ति में ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों में भर्ती को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे कॉलेज जहां संबंधित विषय के सभी पद रिक्त हैं, उन्हें सबसे पहले भरा जाएगा। चार लेवल पर हो रहा है। पहले लेवल में आयोग द्वारा उम्मीदवारों के संबंध में उपलब्ध कराई गई जानकारी और उम्मीदवारों द्वारा दस्तावेज सत्यापन के समय दी गई जानकारी का मिलान और डाटा एंट्री होना है। यह प्रक्रिया दस अक्टूबर तक जारी रहेगी। दूसरे लेवल में रिव्यू कमेटी दस्तावेजों का रिव्यु और तीसरे लेवल में दस्तावेजों का एप्रूवल करेगी। चौथे लेवल में विभाग सभी दस्तावेजों को स्वीकार करेगा।
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Popular Posts

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved