Advertisement

अतिशेष की श्रेणी में आए शिक्षकों की अपील के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

होशंगाबाद। शिक्षा विभाग ने लगातार पांच माह तक कवायद कर अतिशेष शिक्षकों की सूची बना कर संबंधित रिक्त पद वाली शालाओं में शिक्षकों को भेज दिया है। इनमें से कई शिक्षकों ने उन्हें अतिशेष किए जाने पर कलेक्टर के यहां पर अपील की है।
अपील से पहले इन 218 अतिशेष शिक्षकों को रिक्त स्थान वाली शाला में ज्यानिंग की शर्त रखी गई थी। तब इन अपील करने वालों ने डीईओ से कहा था कि हम यदि ज्वानिंग कर लेंगे तो फिर हमारी बात सुनी जाएगी या नहीं तब डीईओ ने उन्हें बताया था कि आप लोग ज्वानिंग कर ले सुनवाई जल्द ही होगी। अशिेष शिक्षकों को अब निराश होना पड़ रहा है।
जिले की शालाओं में रिक्त शिक्षकों के पदों को भरने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अप्रेल माह से युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया शुरू की थी। जिसके तहत बार बार संशोधन होते होते पूरी तरह से युक्तियुक्त करण अभी तक नहीं हो सका है। अब भी अपील करने वाले लटके हुए हैं। नए नए नियमों के आने से बार बार प्रक्रिया में परिवर्तन होता रहा। बीते माह जब अतिशेष शिक्षकों की फायनल सूची तैयार हुई थी उसमें भी एक मौका अतिशेष की श्रेणी में आए शिक्षकों को अपील करने के लिए दिया गया था। इस निर्देश के बाद अतिशेष की श्रेणी में आए करीब 218 अतिशेष शिक्षकों में से अधिकांश ने अपील की थी। इनमें से कुछ तो बीएलओ भी थे। जिन्हें प्रशासन स्तर पर कुछ छूट मिल गई। लेकिन 61ऐसे अतिशेष शिक्षक थे जिन्होने उनका अतिशेष की श्रेणी में लाना गलत बताते हुए कलेक्टर के पास निर्धारित समय सीमा में अपील कर दी थी। अपील करने वाले अतिशेष शिक्षकों की फाइल अब तक लटकी हुई है।
अधिकारियों ने की लेट लतीफी
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई क ी प्रक्रिया तीन चार चरणों में होने के बाद उसे अंतिम रूप देने के लिए कलेक्टर कार्यालय में भेजी गई है। कलेक्टर द्वारा युक्तियुक्त करण के लिए सहायक कलेक्टर स्वप्निल बानखेडे को जबावदारी सौंपी थी। तभी वे लंबी छुट्टी लेकर चले गए थे। इस कारण भी निराकरण नहीं हो सका था। लौट कर आने के बाद अब मामला प्रभारी मंत्री के हस्ताक्षर के लिए फ ाइल तैयार हो चुकी है। डीईओ कार्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार अब युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया फायनल हो चुकी है। जिन्होने अपील की है। उनकी अपील का निराकरण कलेक्टर कार्यालय से होने के बाद प्रभारी मंत्री के पास हस्ताक्षर के लिए रख दी गई है। प्रभारी मंत्री की मुहर लगने के बाद युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।
इनका कहना हैं-
शासन के नियमों के तहत युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अपील करने वाले अतिशेष शिक्षकों की इस सूची पर प्रभारी मंत्री के हस्ताक्षर होना है। प्रभारी मंत्री के दौरे के दौरान हस्ताक्षर कराएं जाएंगे।
अरविंद चौरगढ़े, डीईओ 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Recent News

Facebook