Recent

Recent News

BREAKING NEWS - गैरहाजिर प्राचार्य, एचएम और 5 शिक्षकों पर कार्रवाई

एसडीएम जब औचक निरीक्षण करते छुई, भटेखारी के सरकारी स्कूल पहुंचे तो देखकर दंग रह गए, मौके पर विद्यार्थी तो थे, लेकिन शिक्षकों के अलावा प्राचार्य, प्रधानपाठक ही बिना सूचना गैरहाजिर थे।

सिवनी. परीक्षाओं का दौर शुरु होने से पहले स्कूलों में शिक्षा का स्तर जानने एसडीएम जब औचक निरीक्षण करते छुई, भटेखारी के सरकारी स्कूल पहुंचे तो देखकर दंग रह गए, मौके पर विद्यार्थी तो थे, लेकिन शिक्षकों के अलावा प्राचार्य, प्रधानपाठक ही बिना सूचना गैरहाजिर थे। तब एसडीएम ने कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।

औचक निरीक्षण में देखे हाल -

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी सिवनी द्वारा विकासखण्ड सिवनी अंतर्गत सिवनी-मंडला रोड पर स्थित श्रीनारायणदास गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शाला के प्राचार्य और शिक्षकों की गैरहाजिरी और लापरवाही सामने आई। प्राचार्य एलके चंद्रवंशी, शिक्षक आरके ठाकुर, जमील अंसारी, एवं सरोज ठाकुर द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वाहन में अनियमितता एवं लापरवाही बरती जाने के साथ ही बगैर पूर्व सूचना के अनाधिकृत रुप से 7 फरवरी को अनुपस्थित पाए गए थे।

नियमों के तहत कार्रवाई -

कार्यालयीन पत्र क्रमांक 1100 दिनांक 17 फरवरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब चाहा गया था, जिसमें प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया। सम्बंधित सभी शिक्षकों द्वारा बगैर पूर्व सूचना के अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाए जाने को मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 1,2,3 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में होना माना गया है। इन नियमों के तहत प्राचार्य एलके चंद्रवंशी, शिक्षक आरके ठाकुर, जमील अंसारी, सरोज ठाकुर का एक दिवस का अवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया गया है।

भटेखारी स्कूल के ये हाल -

जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्राचार्य को आदेशित पत्र में कहा है अनुविभागीय अधिकारी सिवनी द्वारा सिवनी विकासखण्ड के शासकीय उन्नयन माध्यमिक शाला भटेखारी एवं प्राथमिक शाला भटेखारी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक बिना सूचना गैरहाजिर थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर शिक्षकों से जवाब चाहा गया था, जिस पर शासकीय उन्नयन शाला भटेखारी में पदस्थ शिक्षक मनीषा परते अध्यापक एवं महेन्द्र सिंह ठाकरे का प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद पाया गया।

इन पर की कार्रवाई -

जबकि शासकीय प्राथमिक शाला भटेखारी में पदस्थ प्रधानपाठक शिक्षक गजानंद राहंगडाले, सहायक शिक्षक तामसिंह तुरकर, सहायक अध्यापक जितेन्द्र कुमार बिटले द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया। इसलिए 2 फरवरी का अवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया जाकर प्रविष्टी सेवापुस्तिका में अंकित किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();