प्रदेश टुडे संवाददाता, मुरैना
: माध्यमिक शिक्षा मण्डल
बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत अनुराग वर्मा
जिले के 81 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्षों
को निर्देश दिये कि बोर्ड परीक्षाओं में केन्द्र पर नकल मिलने पर
केन्द्राध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह बात उन्होंने शनिवार को शा.
उमावि के ओडीटोरियम भवन में सभी केन्द्राध्यक्षों को दिये। इस अवसर पर जिला
शिक्षा अधिकारी डॉ. आरएन नीखरा, प्राचार्य डॉ. परमार सहित सभी
केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे।
बैठक में जिला सीईओ श्री वर्मा ने कहा कि
परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्ष सख्ती बरतें अन्यथा मुझे संबंधित
केन्द्राध्यक्षों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना पडेगी। उन्होंने कहा कि
जीएलएस बानमोर, आईटीआई बानमोर, बापू कॉलेज, ऋषि गालव, गलेथा, खडियाहार,
पॉलीटेक्निक कॉलेज भाग एक,दो एवं तीन, रामपुरकला के अलावा अन्य परीक्षा
केन्द्रों पर नकल चलने की शिकायते प्राप्त हो रही है। समस्त केन्द्राध्यक्ष
अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर सख्ती बरतें अन्यथा निलम्बित करने की
कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि परीक्षा में नकल मिली तो पर्यवेक्षक
निलम्बित होगे और केन्द्र पर नकल होते पाई गई तो केन्द्राध्यक्ष सीधे
सस्पैंड होगे। इसके लिए स्वयं जिम्मेदार केन्द्राध्यक्ष होगे। जिल सीईओ
अनुराग वर्मा ने कहा कि अगर नकल मिली तो सी एस व सहायक सीएस को परिवर्तन
करना भी आता है, किन्तु परिवर्तन परीक्षा अधिनियम के तहत ऐसी कार्रवाई होगी
जिसकी कोई सीमा नहीं होगी।
परीक्षा केन्द्र पर वे शिक्षक दिखाई न दें
जिन स्कूलों के सेन्टर वहां है श्री वर्मा ने कहा कि देखने में आता है कि
प्राइवट स्कूलों के सेन्टर जहां है वहां के शिक्षक व अन्य ड्यूटी लगवा लेते
है या उस केन्द्र पर एकत्रित हो जाते है ऐसा पाया गया तो सीएस, एसीएस के
विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि शिक्षक ध्यान दें कि परीक्षा
केन्द्र पर वे शिक्षक दिखाई न दें। उन्होने कहा कि जिले की छवि बिना नकल के
परीक्षा कराने की बनी हुई है इसे खराब न होने दें अन्यथा केन्द्राध्यक्षों
की खैर नहीं।
उन्होने कहा कि बोर्ड परीक्षा में नकल
करने वाले एवं इसमें सहयोग करने वालों के विरूद्घ प्रशासन द्वारा सख्त
कार्रवाई की जायेगी। विभागीय अधिकारियों के साथ परीक्षा की सम्पूर्ण
तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का सख्ती से
पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नकल को प्रभावी रूप से
रोकने हेतु केन्द्राध्यक्षों को भी विशेष पुलिस अधिकारी के अधिकार दिए गए
हैं। जिससे बेखौफ होकर परीक्षा में नकल को पूर्णत रोक सकें। नकल कराने
वालों को ही मौके पर ही गिरफ्तार किया जायेगा।