रतलाम।
स्कूल में अब तक बच्चें ही यूनिफार्म पहनकर जाते नजर आते है, लेकिन अब
शिक्षक भी यूनिफार्म पहनकर स्कूल जाया करेंगे। इतना ही नहीं स्कूल में जाने
वाले छोटी व बड़ी कक्षाओं के बच्चों की अलग-अलग रंग की यूनिफार्म भी अब एक
समान होगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने विभागीय
अधिकारियों को निर्देश भी दिए है। जिनका पालन नए शिक्षण सत्र से किया जाना
है।
बच्चों
की यूनिफ ार्म के लिए विभाग ने इसकी डिजाइन भी विशेषज्ञों से तैयार कराई
है। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को यूनिफार्म स्व-सहायता समूह के माध्यम
से दी जाएगी। वहीं इन स्कूलों के शिक्षकों के लिए एप्रिन की डिजाइन तैयार
की जा रही है, जिससे कि शिक्षक भी दूर से पहचान में आ सके। एप्रिन की
डिजाइन की एकरूपता के लिए सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों को
आवश्यक निर्देश भी दिए जाएंगे।
कक्षा के हिसाबसे अंतर
वर्तमान
में कक्षा के हिसाब से बच्चों की यूनिफार्म के रंग में अंतर नजर आता है।
प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों की यूनिफार्म अलग रंग की होती है,
जबकि हाई स्कूल व हायर सेकंडरी में पढऩे वाले बच्चे अलग रंग की यूनिफार्म
में नजर आते है। उसके अतिरिक्त नवोदय व उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चे भी अलग
ही रंग की यूनिफार्म पहने नजर आते हैं।
मौखिक जानकारी मिली
स्कूलों
में शिक्षकों को एप्रिन व बच्चों की यूनिफार्म में परिवर्तन से जुड़ी
जानकारी की सूचना फिलहाल स्कूल शिक्षा विभाग को भी नहीं है। अधिकारियों की
माने तो उन्हें मौखिक रूप से इसकी जानकारी मिली है, लेकिन लिखित में पत्र
उनके हाथ नहीं आया है। उन्हें तो शासन के निर्देशों का सीधे तौर पर पालन
करना ही है।
जानकारी मिली है
फिलहाल इस संबंध में कोई आदेश नहीं आया है। मौखिक तौर पर इस संबंध में जानकारी मिली थी।
राजेंद्र सक्सेना,प्रभारी डीपीसी