Recent

Recent News

रिजल्ट सुधारो, मनचाहे स्कूल में मिलेगा ट्रांसफर

भास्कर संवाददाता| हरदा अब यदि कोई शिक्षक अपने गृह जिले की सरकारी स्कूल में ट्रांसफर कराना चाहता है तो इसके लिए न तो किसी नेता की अनुशंसा लगेगी और न ही उसे पैसे खर्च कर किसी अफसर से मिन्नतें करनी पड़ेगी।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और हर आंदोलन में ट्रांसफर नीति बनाने की मांग को लेकर परेशान शिक्षा विभाग ने नई तबादला नीति का मसौदा तैयार किया है। इसमें अपनी कक्षा का बेहतर रिजल्ट देने वाले शिक्षक को उनकी मनचाही स्कूल में ट्रांसफर मिल सकेगा।

प्रदेश सरकार अध्यापकों के लिए नई तबादला नीति तैयार कर रही है। जिसमें अध्यापकों के तबादले अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर किए जाएंगे। नीति इसी माह से लागू होने की उम्मीद है। ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ अध्यापकों को वहां रखने के लिए ही तबादला नीति में यह शर्त जोड़ रही है कि उन्हें प्रदर्शन के आधार पर चाही गई जगह पर भेजा जाए।नई तबादला नीति के अनुसार परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन अध्यापकों का मनमाफिक स्कूल में तबादला दिलाएगा, जबकि खराब प्रदर्शन वाले अध्यापकों का ट्रांसफर नहीं होगा। किसी वजह से ट्रांसफर हुआ भी तो उनकी मनचाही जगह पर नहीं होगा।

तबादला नीति में यह शर्त जुड़ने से जिलास्तर पर ही अफसर यह तय कर सकेंगे कि किस अध्यापक का तबादला करना है और किसका नहीं। आए दिन होने वाले अध्यापकों के आंदोलन में तबादला नीति का मुद्दा प्रमुख रहा है।

पारदर्शिता लाने ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया

तबादला नीति में पारदर्शिता लाने के प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। हाल ही में तैयार सॉफ्टवेयर में नई शर्त के हिसाब से बदलाव किया है। तबादला नीति घोषित होते ही सॉफ्टवेयर की सेवा भी शुरू हो जाएगी। इस नीति के लागू होने से सबसे ज्यादा फायदा उन शिक्षकों को होगा जो अपने गृह जिले में पोस्टिंग चाहते हैं। वहीं स्कूलों का रिजल्ट भी सुधरेगा। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();