Recent

Recent News

5 वर्षों में जिले से 3500 युवाआंे ने बीएड की डिग्री ली है। ये युवा शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे

2013-14 में उत्तीर्ण आवेदकों की हुई थी 400 पदों पर भर्ती

जिले में आखिरी बार 2013 में व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने परीक्षा आयोजित कराई थी। उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती सत्र 2013-14 में 400 पदों पर की थी। इसके बाद से अब तक शिक्षकांे की भर्ती नहीं हुई है। साल 2018-19 के शिक्षा सत्र में 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों में 90 प्रतिशत स्कूल शिक्षक की कमी वाले ही थे।




डेढ़ माह से चल रही प्रवेश प्रक्रिया

जिले के सभी बीएड कॉलेज में भर्ती के लिए डेढ़ माह से प्रक्रिया चल रही है। शुरुआत में तो 700 पदों पर 1200 से ज्यादा लोगों ने सत्यापन कराया, लेकिन प्रवेश के लिए 71 प्रतिशत आवेदक ही तैयार हुए। भर्ती नहीं होने से चौथे चरण का सत्यापन 24 से 27 जून करना पड़ा। पीजी कॉलेज में सत्यापनकर्ता डॉ. ललित कुमार भटानिया ने बताया 5 जुलाई काे दोबारा सीट आवंटन होगा। नामांकन क्रमांक निकालकर विद्यार्थी कियोस्क सेंटर से प्रवेश की जानकारी पता कर सकते हैं।

5 साल में 3500 युवाआें ने ली बीएड की डिग्री

5 वर्षों में जिले से 3500 युवाआंे ने बीएड की डिग्री ली है। ये युवा शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। जिले में खाली सीटांे को भी भरा जाए तो बीएड करने वाले आधे युवाआंे को सरकारी नौकरी मिल सकती है। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();