Advertisement

शिक्षकों की भर्ती : संविदा शिक्षकों की ऑनलाइन पात्रता परीक्षा मई-जून 2017 में

ग्वालियर डीबी स्टार स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों के अनुसार मई-जून 2017 में संविदा शिक्षकों की ऑनलाइन पात्रता परीक्षा हो सकती है। यह परीक्षा प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड(पीईबी) आयोजित कराएगा। फिलहाल इस परीक्षा में डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीपीएड), बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) व मास्टर इन फिजिकल एजुकेशन (एमपीएड) पास आउट छात्रों को लेकर शासन ने कोई घोषणा नहीं की है।


यह है ग्वालियर की स्थिति

ग्वालियर जिले में 54 हाईस्कूल व 66 हायर सेकंडरी स्कूल हैं। कुल 120 स्कूलों में फिजिकल टीचर इंस्ट्रक्टर के 40 पद स्वीकृत हैं। इन 40 पदों में से भी सिर्फ 19 पद भरे हैं। बाकी 21 पद खाली हैं। प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में संविदा वर्ग 3 के कुछ ट्रेनिंग प्राप्त शिक्षक हैं।

युक्तिकरण से निकालेंगे समाधान

स्कूल शिक्षा विभाग ने 41205 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा था, लेकिन कैबिनेट ने इसे घटाकर 31 हजार 645 कर दिया। वर्ग तीन के लिए 19 हजार पदों की भर्ती का प्रस्ताव स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों ने रखा था, लेकिन कैबिनेट ने यह तर्क दिया कि युक्तियुक्तकरण द्वारा भी शिक्षकों की कमी दूर की जा सकती है। इस कारण संविदा शिक्षक वर्ग तीन के पदों को घटाने की प्रक्रिया की गई।

परीक्षा व पदों को लेकर संशय में हैं आवेदक

पीटीआई पदों पर विचार चल रहा है

 कैबिनेट में संविदा शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन पीटीआई के कितने पद होंगे और उनकी भर्ती किस तरह की जाएगी, इसके लिए विचार किया जा रहा है। संविदा शिक्षक पदों में से कितने पद पीटीआई पदों को दिए जा सकते हैं, यह निर्णय किया जाना है।  दीपक जोशी, राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा

हमारी डिग्री बेकार हो रही है

 राज्य सरकार ने पहले भी हमारे साथ धोखा किया था और अब कैबिनेट से स्वीकृत संविदा शिक्षक के पदों में पीटीआई पदों का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। यह गलत है। अगर पीटीआई पदों पर भर्ती ही नहीं करनी थी, तो डीपीएड, बीपीएड डिग्री सरकारी कॉलेजों में क्यों कराई जा रही हैं। हम सरकार से मांग करेंगे कि पीटीआई पदाें को स्वीकृति दी जाए।  राजीव सिंह, शिकायतकर्ता 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Recent News

Facebook