Recent

Recent News

आठ शिक्षकों को नोटिस जारी, निरीक्षण के दौरान शाला से थे अनुपस्थित

बालाघाट. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अधिकारियों द्वारा शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें 8 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। कलेक्टर व्हीकिरण गोपाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एसपी लाल ने यह नोटिस जारी किया है।


जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत वारासिवनी सीईओ एएस श्रीवास्तव द्वारा 11 सितम्बर को हाई स्कूल मेंहदीवाड़ा का निरीक्षण किया गया था। जहां अध्यापक बीएस बिसेन और संगीता मिश्रा बिना सूचना के शाला से गायब मिली। डिप्टी कलेक्टर मेहताब ङ्क्षसह द्वारा 11 सितम्बर को हाई स्कूल जागपुर का निरीक्षण किया गया तो वहां के शिक्षक अमर ङ्क्षसह ठाकुर बिना सूचना के शाला से गायब मिले। वारासिवनी बीआरसी श्यामकमल गौतम द्वारा 11 सितम्बर को हायर सेकेंडरी कायदी का निरीक्षण किया गया, जहां वरिष्ठ अध्यापक बलदेव मर्सकोले, वारासिवनी तहसीलदार मीनाक्षी इंगले द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल बुदबुदा का निरीक्षण किया गया तो वहां वरिष्ठ अध्यापक विरेन्द्र कुमार गौतम शाला से गायब मिले। इसी तरह नपं बैहर के सीएमओ आरके कुर्वेती द्वारा आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल बैहर का निरीक्षण किया गया, जहां वरिष्ठ अध्यापक प्रभुदयाल भलावे व अध्यापक सुनील खोब्रागढ़े शाला से गायब मिले। जनपद पंचायत बालाघाट के सहायक यंत्री जेएल खरे द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल बुढिय़ागांव का निरीक्षण किया गया तो वहां की सहायक अध्यापक दीपशिखा कोष्ठा बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
शाला से बगैर सूचना के गायब मिले इन सभी 8 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। यदि तीन दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();