Recent

Recent News

354 शिक्षकों को रजामंदी से पसंद के जिलों में पोस्टिंग

प्रदेश टुडे संवाददाता, ग्वालियर : सरकारी स्कूलों में सेवारत जो सहायक अध्यापक लंबे समय से पसंद के दूसरे जिले में जाना चाह रहे थे,उनकी यह इच्छा स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरी कर दी है। प्रदेशभर के ऐसे 354 सहायक अध्यापकों का अंतरजिला पारस्परिक संविलियन करने के आदेश निकाल दिए हैं। इनकी सूची विभागीय वेबसाइट पर डाल दी गई है। जिन शिक्षकों ने आवेदन किया था,उनकी एक दूसरे की सहमति से पसंद के जिलों के स्कूलों में पोस्टिंग की गई है। निर्देश दिए हैं कि संबंधित शिक्षक 15 दिन के भीतर नई पदस्थापना वाले स्कूल में ज्वाइनिंग देना सुनिश्चत करें।

जानकारी के मुताबिक अंतरजिला संविलियन की मांग काफी समय से शिक्षकों के द्वारा की जा रही थी। जिसके तहत ही स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। इसके तहत नगरीय निकाय,जिला पंचायत,जनपद पंचायत से जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अंतर्गत एक निकाय से दूसरी निकाय में संविलियन करने की आॅनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग की ओर से ऐसे शिक्षकों की सेवा का सत्यापन कराने के बाद आवेदन मान्य किए गए। जिनकी सीआर खराब पाई गई थी या जिनके खिलाफ जांच पेडिंग चल रही थीं,उनको इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। बाबजूूद इसके संविलियन के आदेश आयुक्त में लोक शिक्षण डीडी अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सत्यापन के आधार पर ही उक्त आदेश जारी किए गए हैं,इसमें किसी भी तरह की त्रुटि हुई तो संबंधित डीईओ की उत्तरदायी होंगे। ऐसे सहायक अध्यापक जो लंबे समय से अनुपस्थित या अवकाश पर हैं,उनके लिए यह आदेश लागू नहीं होगा। ऐसे शिक्षक जिन पर आपराधिक मामले के प्रकरण कोर्ट में चल रहे हैं,जिनके खिलाफ गंभीर शिकायतों में विभागीय जांच चल रही हैं,उनके लिए यह आदेश लागू नहीं होगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();