Recent

Recent News

शिक्षकों ने डीईओ ऑफिस समेत सरकारी दफ्तरों में की तालाबंदी

संविलियन की मांग लेकर संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं शिक्षक 
भास्कर संवाददाता | भिंड शिक्षा विभाग में संविलियन करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने बुधवार को डीईओ ऑफिस समेत विभाग के अन्य सरकारी दफ्तरों में तालाबंदी की। इसके अलावा राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए। वे गुरुवार को अपनी मांगों के लिए भोपाल में चल रहे आंदोलन में शामिल होने जिले से रवाना होंगे। 
बुधवार को दोपहर राज्य अध्यापक संघ व अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस कार्यालय में तालाबंदी कराई। इसी तरह डीपीसी ऑफिस, बीईओ ऑफिस, बीआरसीसी कार्यालय में भी तालाबंदी कर शिक्षकों ने नारेबाजी की। यहां संयुक्त मोर्चा के पंकज सोनी व शैलेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि प्रदेश सरकार की मनमानी चल रही है। यही वजह है कि न सिर्फ जिले, बल्कि प्रदेशभर के अध्यापक 13 सितंबर से आंदोलन की राह पर हैं। बावजूद इसके अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन किए जाने की मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। संविलियन न होने से अध्यापकों को शिक्षकों की भांति कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। जब तक मांगें मानी नहीं जातीं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर टीकम सिंह कुशवाह, राघवेंद्र सिंह कुशवाह, संतोष यादव, धर्मेंद्र महेश्वरी, जितेंद्र सिंह भदौरिया, देवेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र शिवहरे, अशोक पवैया, देशराज गोयल, दिलीप सिसौदिया आदि मौजूद रहे। 

आज शाम भोपाल रवाना होंगे शिक्षक 

आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले भोपाल में चल रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में शिक्षक भोपाल रवाना होंगे। संयुक्त मोर्चा के शैलेंद्र सिंह सेंगर व पंकज सोनी ने बताया कि हम सभी शिक्षक शाम पांच बजे भिंड रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होंगे, यहां से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। 

अध्यापक संघ ने कलेक्टोरेट के डीबीसी कार्यालय में तालाबंदी और नारेबाजी की। 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();