Recent

Recent News

MP TET 2018 Registration: एमपी टीईटी 2018 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, 20 अक्टूबर तक करें अप्लाई

भोपाल. MP TET 2018 Registration: एमपी टीईटी 2018 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शनिवार, 20 अक्टूबर, 2018 तक बढ़ा दिया गया है. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (एमपीपीईबी), जिसे लोकप्रिय रूप से एमपी व्यापाम के नाम से जाना जाता है, ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर एक अधिसूचना जारी की है.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर, 2018 तक है. इसके माध्यम से एमपी मिडिल स्कूल टीचर पात्रता परीक्षा 2018 और हाई स्कूल टीचर पात्रता परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं और आवेदन शुल्क के भुगतान पर 21 अक्टूबर 2018 तक इसे एडिट किया जा सकता है. बता दें कि मध्यप्रदेश में शिक्षकों की 22,704 वैकेंसियों के लिए ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे.
MP TET 2018 Registration: ऐसे करें एमपी टीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन
1- आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
2- होमपेज पर ऑनलाइन फॉर्म में टीचर पात्रता परीक्षा 2018 पर क्लिक करें.
3- एप्लिकेशन फॉर्म टैब पर क्लिक करें
4- आवश्यक विवरण भरें
5- आवेदन राशि का भुगतान करें
6- प्रिंटआउट लें

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();