Recent

Recent News

15 मिनट का अल्टीमेटम देकर 10 मिनट में खदेड़ा शिक्षकों को

भोपाल मल्हार मीडिया 13 सितंबर से भोपाल स्थित यादगार— ए—शाहजहांनी पार्क अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे शिक्षकों को आज प्रशासन द्वारा मैदान दस मिनट में खाली 15 मिनट का अल्टीमेटम देकर 10 मिनट में ही खदेड़ दिया गया। ज्ञातव्य है कि स्कूल शिक्षा मंत्री पहले ही आंदोलनकारियों की मांग को ठुकरा चुके हैं। आजाद अध्यापक संघ के बेनर तले आंदोलन कर रहे अध्यापकों को लगभग 1 बजे के बाद सरकार के इशारे पर मैदान से खदेड़ दिया गया।

यादगार -ए-शाहजहांनी पार्क अध्यापकों को पार्क से बाहर जाने के लिए सरकार की तरफ से 15 मिनट का समय दिया और मैदान खाली करने को कहा। दस मिनट के भीतर ही एसपी अंशुमान सिंह, अरविन्द सक्सेना और तहसीलदार भुवन गुप्ता की मौजूदगी में पुलिस ने खदेड़ना शुरू कर दिया और बल प्रयोग भी किया। इसके अलावा मैदान से अध्यापकों को गिरफ्तार करते हुए मिनी बसों में भरकर जेल ले जाया गया। पुलिस ने स्वयं मंच से बैनर पोस्टर हटाए। आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय महासचिव जावेद खान के अनुसार शिल्पी शिवान, भरत पटेल,सारिका अग्रवाल को केन्द्रीय जेल और अन्य अध्यापकों को जिला जेल में रखा गया था और कुछ समय बाद सभी को रिहा कर दिया गया। वहीं पुलिस अफसर अरविन्द सक्सेना का कहना है कि आन्दोलनकारी अध्यापकों पर धारा 151 के तहत कार्यवाही की जा सकती है।
ज्ञातव्य है कि अध्यापकों की मांग को लेकर कांग्रेस उनके समर्थन में है। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अध्यापकों के साथ हो रहे भेदभाव को गलत ठहराया। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के सभी अध्यापकों के साथ कुछ समय के लिए धरने पर साथ में बैठ गए। और अपने पूर्ण समर्थन के साथ इस मुद्दे को संसद तक ले जाने की बात कही। आजाद अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल ने बताया कि प्रदेश भर में ताला बंदी जारी रहेगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();