Recent

Recent News

आंदोलनों से बिगड़ी व्यवस्थाएं: शिक्षकों ने कराए स्कूल बंद

मुरैना। विभिन्न संगठनों की आंदोलनों की वजह से गुरुवार को शहर व जिले की व्यवस्थाएं बिगड़ीं, जिससे लोग परेशान हुए। साथ ही सरकारी काम भी प्रभावित हुआ। संविदा शिक्षकों ने स्कूल बंद कराए और दलितों ने आरक्षण की मांग को लेकर शहर में रैली निकाली। शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से स्कूल बंद रहे और पढ़ाई नहीं हुई और दलितों की रैली से शहर का ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे लोग निकल नहीं पाए।

यह किया शिक्षकों ने गुरुवार को
शिक्षा विभाग में संविलयन की मांग कर रहे अध्यापकों ने गुरुवार को भी अपने-अपने स्कूलों में काम नहीं किया। हालांकि सभी शिक्षक स्कूल तो पहुंचे, लेकिन बाद में स्कूल से बाहर आ गए और धरना दिया और स्कूल बंद कर दिए। इसके बाद जिला मुख्यालय पर शिक्षक स्थानीय संजय पार्क में एकत्रित हुए और बैठक की। बैठक में सभी शिक्षकों ने निर्णय लिया कि शुक्रवार को आंदोलन करने वाले अध्यापक रैली निकालेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे।
यह हुआ आंदोलन का असर
शिक्षकों के स्कूल बंद करने व न पढ़ाने की वजह से बच्चों को परेशानी हुई। बच्चे स्कूल गए, लेकिन शिक्षकों ने उन्हें नहीं पढ़ाया। इस वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। साथ ही उन्हें वापस लौटना पड़ा।
यह किया आरक्षण बचाओ मोर्चा ने
आरक्षण बचाओ मोर्चा के बैनर तले दलितों ने गुरुवार को छह सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली। रैली निकाली में हजारों लोगों ने शिरकत की। इसके बाद ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में मांग की कि एससी, एसटी व ओबीसी की आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जा रहा है। सभी शासकीय व निजी क्षेत्रों में आरक्षण दिया जाए। आरक्षण बिल संसद में पास कराया जाए। आरक्षण विरोधियों के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई की जाए। 2011 की जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण में बढ़ोत्तरी की जाए।
यह हुआ असर
रैली की वजह से शहर की एमएस रोड पर जाम लगा रहा। सड़क पर लोगों को निकलने में काफी परेशानी हुई। आलम यह था कि रैली के बाद करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();