EWS Teacher Bharti Issue: उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2018 में EWS कैंडिडेट की नियुक्ति को लेकर आज यानी 19 सितंबर बड़ा दिन है। शिक्षक भर्ती से जुड़ा ये मामला देखने में सिर्फ 848 EWS कैंडिडेट से जुड़ा हुआ लगता है, लेकिन इसका असर वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023, अतिथि शिक्षक और वेटिंग शिक्षकों से भी जुड़ा हुआ है। यही कारण है कि आज के इस केस पर हजारों शिक्षित बेरोजगारों की नजरें हैं। बंसल न्यूज डिजिटल पर इस केस से जुड़े अपडेट आपको सबसे तेज और सबसे पहले मिलेंगे।
एडिशनल AG का दो बार अनुरोध
केस की सुनवाई एक्टिंग जीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डबल बेंच में होना है। एडिनशल AG (एडवोकेट जनरल) जान्हवी पंडित अब तक दो बार बेंच से इस केस की फाइनल सुनवाई आज ही करने का अनुरोध कर चुकी हैं। अमुमन ऐसे अनुरोध पीड़ित पक्ष की ओर से होते हैं, लेकिन एडिनशल AG द्वारा आज ही सुनवाई का बार बार अनुरोध ये बताता है कि भर्ती को लेकर विभाग का कितना प्रेशर है।
क्या शिक्षक भर्ती को लेकर प्रेशर में सरकार
1. EWS कैंडिडेट: 2018 की भर्ती में द्वितीय काउंसलिंग का सिर्फ विज्ञापन जारी हुआ। अलग से कोई लिखित परीक्षा नहीं हुई। विभाग ने सिर्फ विज्ञापन को आधार मानकर इसे नई भर्ती बताने की कोशिश की और 848 EWS कैंडिडेट को नियुक्ति नहीं दी। इस मामले में EWS कैंडिडेट के पक्ष में सिंगल बेंच के अलग अलग आदेश पहले ही आ चुके हैं। विभाग अब इस मुद्दे पर घिरता नजर आ रहा है।
2. चयनित शिक्षक: इसी केस में सिंगल बेंच के आर्डर हैं कि EWS कैंडिडेट की नियुक्ति हो जाने तक नई भर्ती पर रोक रहेगी। हालांकि डबल बेंच ने ऐसा स्पष्ट कुछ नहीं बोला, लेकिन इतना जरुर कहा कि सिंगल बेंच के आदेश को इस तरह से डिनाय नहीं किया जा सकता। इस वजह से वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के 4 हजार से अधिक चयनित शिक्षकों के ज्वाइनिंग लेटर अटक गए हैं।
3. अतिथि शिक्षक: अतिथि शिक्षकों ने 10 सितंबर को भोपाल में महाआंदोलन किया। महाआंदोलन का मुद्दा अभी थमा भी नहीं था कि 18 सितंबर को स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के एक बयान ने अतिथियों के गुस्से को और भड़का दिया। यदि शिक्षक भर्ती की राह खुलती है तो 2018 में EWS कैंडिडेट हो या 2023 की नई भर्ती, इनमें कई अतिथि भी नियमित हो जाएंगे।
4. वेटिंग शिक्षक: वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग शिक्षक लगातार पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इसे लेकर विभाग ने वित्त से परामर्श भी ले लिया है, लेकिन 4 हजार चयनित शिक्षकों के ही ज्वाइनिंग लेटर अटके हुए हैं, ऐसे में पदवृद्धि की सोचना भी बेमानी है। EWS मामले में यदि फैसला आ जाता है तो वेटिंग शिक्षकों के लिए भी पदवृद्धि की राह खुल सकती है।
ये है पूरा मामला
स्कूल शिक्षा विभाग ने वर्ष 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक यानी वर्ग-1 की नियुक्ति के लिये परीक्षा कराकर भर्ती (MP EWS Teacher Recruitment) की। 29 सितंबर 2022 को नियोजन प्रक्रिया को नई भर्ती बताकर ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों (MP Teacher EWS Candidate) की नियुक्ति रोक दी गई। इससे 848 EWS उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं मिल सकी। जबकि हकीकत यह थी कि इस भर्ती को भी वर्ष 2018 के परीक्षा परिणाम के आधार पर ही की गई थी। इसे EWS उम्मीदवारों (MP EWS Selected Teachers) ने हाईकोर्ट की अलग-अलग बेंच में चैलेंज किया।