Recent

Recent News

23 साल बाद नियमित पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, नए कैडर में होंगे नियुक्त

शिक्षकों के नियमित पदों पर भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा का आगाज हो चुका है। ऐसा 23 साल बाद होगा, जब स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियमित पदों पर भर्ती होगी। इससे पहले 1995 में ऑपरेशन ब्लेक बोर्ड के तहत सहायक शिक्षकों के नियमित पदों पर भर्ती की गई थी।
उसके बाद तत्कालीन राज्य सरकार ने व्यवस्था में बदलाव करके पंचायती रात के तहत स्थानीय निकायों में संविदा पदों पर भर्ती की थी। नियमित पदों को डाइंग कैडर घोषित कर दिया गया था।

अभी की जाने वाली शिक्षकों की भर्ती राज्य स्कूल शिक्षा सेवा के नए कैडर में होगी। इसमें तीन पदों उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक का प्रावधान है। स्कूल शिक्षा विभाग के अपर संचालक डीएस कुशवाह ने बताया कि उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों से 25 सितंबर तक आन लाइन आवेदन लिए जाएंगे। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा भोपाल- इंदौर समेत 20 शहरों में 29 दिसंबर को परीक्षा ली जाएगी। इसमें उम्मीदवार एक से ज्यादा विषयों के विकल्प भी भर सकेंगे। पहले चरण में यह परीक्षा उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए होगी।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();