Advertisement

300 अतिथि शिक्षकों ने आदेश की होली जलाई

उपसचिव शिक्षा के ऑफ लाइन आदेश पर जिले के 300 अतिथि शिक्षक करीब एक माह से शासकीय स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। लेकिन अब उनके वेतन पर संकट है।
इसी उहापोह में संयुक्त अतिथि शिक्षकों ने गुरुवार को बैठक की। इसके बाद बलराम चौक पर ऑन लाइन प्रक्रिया व आदेश की प्रतियों की होली जलाकर विरोध जताया।

अतिथि शिक्षकों ने रमसा के जिला समन्वयक वीके नरवरिया को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सादिक खान ने बताया शिक्षा विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह के आदेश पर जिले के 300 अतिथि शिक्षक 25 जुलाई से स्कूलों में पढ़ा रहे है, लेकिन उनके वेतन को लेकर स्थिति क्लीयर नहीं है। इसी बीच ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। नए आदेश में ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया 30 अगस्त तक की जाना है। इस स्थिति में पहले से पढ़ा रहे शिक्षकों मिलने वाले मानदेय की स्थिति साफ नहीं है।

उन्होंने कहा इस स्थिति में अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं देने में असमर्थ हैं। ऑन लाइन प्रक्रिया व वेतन नहीं मिलने से नाराज अतिथि शिक्षकों ने बलराम चौक पर आदेश की प्रतियां जलाईं। उन्होंने रमसा के जिला समन्वय नरवरिया को ज्ञापन सौंपकर वेतन उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान दीपक शुक्ला, अजय शर्मा, अशोक भैसारे, मनीष तिवारी, कमलेश बटानिया सहित अन्य मौजूद थे।

हरदा। आदेश की प्रतियों की होली जलाकर विरोध जताते अतिथि शिक्षक। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook