भोपाल मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश विधानसभा में फर्जी नियुक्ति मामले में एसआईटी ने अब रीवा के एक शिक्षक दंपत्ति को भी आरोपी बनाया है. पूरे मामले में अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित आरोपियों की संख्या 24 हो गई है.
विधानसभा फर्जी नियुक्ति मामले की जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. एसआईटी ने अब रीवा के शिक्षक दंपति योगेश शर्मा और सुषमा शर्मा को आरोपी बनाया है. दोनों का नाम एफआईआर में जोड़ा गया है.