Advertisement

सत्यापन के लिए सचिव से पूछ रहे हैं 9 सवाल

भास्कर संवाददाता | नेपानगर/खकनार शिक्षकों को अब शौचालयों के सत्यापन का काम दे दिया गया है। खकनार ब्लॉक के शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें शिक्षक सचिवों से सवाल पूछेंगे कि कितने शौचालय बन गए हैं। कितने अधूरे हैं। कितनों को राशि मिली है सहित कुल 9 सवाल पूछकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। हर दिन की रिपोर्ट जनपद कार्यालय में जमा करना होगी।
शुक्रवार को जनपद सभागृह में एसडीएम अनिल सपकाले ने शिक्षकों की बैठक ली। इसमें सवाल पूछने और सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।

ग्राम बाड़ा जैनाबाद में शनिवार को सचिव मनोहर महाजन, शिक्षक इरफाना नाज, रईसा मुंशी, शिक्षक अनंता पंडित, युवराज पाटील, अंग्याशा मंशी सहित अन्य शिक्षकों ने सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्वे किया। घरों पर जाकर लोगों से पूछताछ की। शिक्षकों ने बताया 46 परिवारों को शौचालय बनाने का लक्ष्य दिया गया है। सर्वे में उन्होंने पाया 3 परिवार गांव छोड़कर दूसरी जगह चले गए हैं। 8 परिवारों ने शौचालय बनाया है। शेष 35 परिवारों के घर शौचालय निर्माण चल रहा है। उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल तक जिले को ओडीएफ बनाना है।

सर्वे में यह सवाल पूछ रहे हैं शिक्षक

शौचालय की डिमांड कायम हुई या नहीं

किस, किस की हुई है नाम बताओं

शौचालय के गड्‌ढे किसके बन गए हैं। नाम पूछकर लिस्ट में मार्क करना होगा।

निर्माण की सामग्री है या नहीं।

कितने हितग्राहियों का सामान लाए हैं। मौके पर जाकर जांच करना है।

पहली किश्त किन हितग्राहियों को मिली है। नाम पूछकर मार्क करना है।

शौचालय की सीट लगी है या नहीं। नाम लिखना होगा।

शौचालय की छत डाली है या नहीं।

शौचालय निर्माण किसका पूरा हुआ है। फोटो रोजगार सहायक से मोबाइल पर डलवाना है।

जिले में 4000 हजार शौचालय अधूरे, घरों के सामने खुदे पड़े हैं गड्‌ढे

खकनार. जिलेभर में अब भी 4000 शौचालय अधूरे हैं। बुरहानपुर ब्लॉक में 500 और खकनार ब्लॉक में 3500 के लगभग शौचालय अधूरे है। 8 अप्रैल को ओडीएफ घोषित किया जाना था। अब तारीख आगे बढ़ा दी गई है। घरों के सामने खुदे गड्‌ढों से लोग परेशानी उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया शौचालयों के निर्माण में अब भी लापरवाही बरती जा रही है। खकनार क्षेत्र की 15 से अधिक पंचायतों में काम बाकी है। 14 अप्रैल तक शौचालयों का निर्माण करना विभाग के सामने चुनौती है। 14 अप्रैल को अभी 6 दिन बचे है। इन 6 दिनों में करीब 4000 हजार शौचालयों का निर्माण पूरा करना है।

बाड़ा जैनाबाद में शिक्षकों ने ओडीएफ के लिए सत्यापन किया। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook